Astro Tips: गर्भवती हैं या हो चुकी है गोदभराई तो जानिए क्या करें और क्या न करें?

Astro Tips: प्रेग्नेंसी हर लड़की के लिए सबसे खास समय होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी होने वाली संतान पर कोई भी संकट न आए. इसके साथ ही संतान स्वस्थ रहे. अपने होने वाले बच्चे को हर प्रकार के संकट से बचाने के लिए ज्योतिष में कुछ काम बताए गए जो आपको जरूर करने चाहिए. इसके साथ कुछ ऐसे भी काम बताए गए हैं, जो आपको नहीं करने चाहिए. 

pexels

Astro Tips:  हर लड़की के गर्भावस्था उसके जीवन का सबसे खास और अहम पल होता है. हर मां और बाप बनने वाले दंपतियों की यह इच्छा होती है कि उनकी संतान पर किसी भी प्रकार का कोई संकट न आए. इसके लिए वे कई तरीके अपनाते हैं. शास्त्रों के अनुसार, गर्भवती होने या गोदभराई होने के बाद स्त्री को कुछ कामों को करना चाहिए और कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. 

ऋृग्वेद और अथर्ववेद में गर्भस्थापन, गर्भवृद्धि, प्रसवविधि, प्रसवपरिवचर्चा आदि के बारे में बताया गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों में जन्म से लेकर मृत्यु तक कुल 16 संस्कारों के बारे में बताया गया है, जिसमें पहला गर्भाधान संस्कार होता है. इसके बाद दूसरा पुंसवन संस्कार और तीसरा सीमन्तोन्नयन संस्कार माना गया है. ये तीनों संस्कार गर्भावस्था, गर्भ में पल रहे शिशु और गर्भवती महिला से संबंधित होते हैं. इसमें यह भी वर्णित है कि गर्भ में पल रहे शिशु की रक्षा के लिए महिलाओं को क्या करना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि गर्भावस्था के बाद किन बातों का ख्याल रखें.

गर्भ में हो संतान तो करें ये काम 

  • गर्भवती महिला के कमरे में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की फोटो या मूर्ति जरूर होनी चाहिए. इससे महिला का मन प्रसन्न रहता है और बच्चा भी खूबसूरत होता है. 
  • गर्भावस्था के दौरान बच्चे को नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए कमरे में मोर का पंख चाहिए. 
  • नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान पूरे घर पर पीले चावल छिड़कने चाहिए. ज्योतिष में पीले चावलों को मंगल का कारक माना जाता है. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का असर नहीं होता है. 
  • गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को कमरे में सफेद और हल्के रंगों का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बच्चा और उसकी मां की सेहत अच्छी रहती है. 
  • गर्भावस्था के दौरान नकारात्मक शक्तियां अधिक असर करती हैं. इस कारण तांबे या फिर लोहे की चीजों को अपने पास रखना चाहिए. 

नहीं करने चाहिए ये काम

  • ज्योतिष के अनुसार गर्भावस्था के दौरान नौ महीने तक पति और पत्नी दोनों को दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए. 
  • इस दौरान कमरे में पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए. 
  • कमरे में कोई भी हिंसक तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इसमें महाभारत या जंगली जानवरों की फोटो लगाने से बचना चाहिए. 
  • प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहिए. सोते समय तो बाल बिल्कुल भी खुले नहीं रखने चाहिए. 
  • गर्भवती महिला के बेड के नीचे टूटी-फूटी और पुरानी चीजें जमा नहीं होनी चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.