Jyeshtha Purnima 2024: ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा काफी खास होती है. इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने से जीवन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती है. इसके साथ ही माता लक्ष्मी की आराधना करने से धन में वृद्धि होती है. इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. इन कामों को करने से जीवन में दुख का सामना करना पड़ सकता है. ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत भी रखा जाता है.
पूर्णिमा को काफी पवित्र तिथि माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी अपने अष्ट स्वरूपों के साथ विराजमान रहती हैं. इस कारण ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. इन कामों को करने से जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जिनको इस दिन करने से व्यक्ति को बचना चाहिए.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन शाम के समय कभी भी अंधेरा नहीं करना चाहिए.
इस दिन मांस-मदिरा या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन काली दाल, काले तिल आदि वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए.
इस दिन अपने बाल या नाखून नहीं कटवाना चाहिए.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन प्याज और लहसुन का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
पूर्णिमा की रात्रि में दही का सेवन न करें.
इस दिन काले रंग के वस्त्र न पहनें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.