सोमवार के व्रत में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, नाराज हो जाते हैं महादेव

Monday Remedies: सोमवार के दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है. इस दिन व्रत रखने से सभी समस्याओं को अंत हो जाता है. अगर कोई कुंवारी कन्या इस व्रत को रखती है तो उसे अच्छे वर की प्राप्ति होती है. माना जाता कि अगर आप सोमवार के व्रत को रखते हैं तो आपको कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जो आपको नहीं करने चाहिए. 

Imran Khan claims
pexels

Monday Remedies: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस दिन महादेव का विधिवत पूजन करने से जीवन के सभी कष्टों से निजात मिलता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर कुंवारी कन्याएं इस व्रत को रखती हैं तो उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत को करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. माना जाता है कि अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है. इसके साथ ही महादेव भी क्रोधित हो सकते हैं.

कुछ लोग 16 सोमवार का व्रत रखते हैं तो कुछ सिर्फ सावन महीने के सोमवार में ही व्रत को करते हैं. इस व्रत को चैत्र,वैशाख, कार्तिक और मार्गशीर्ष महीने में भी करना प्रारंभ कर सकतेल हैं. 16 सोमवार के व्रतों को शुक्ल पक्ष से शुरू करना चाहिए. शुक्ल पक्ष से सोमवार के व्रत को करना, अत्यंत फलदाई माना जाता है. वहीं अगर आप सोमवार के व्रत रख रहे हैं तो आपको कुछ काम नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जो इस व्रत में भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

सोमवार के व्रत में न करें ये काम

  • सोमवार के व्रत के दिन सूर्योदय से पहले ही उठें.इस दिन देर तक सोना नहीं चाहिए. 
  • व्रत के समय दिन में भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. 
  • इस व्रत में एक ही समय शाम को भोजन करने का विधान है. इस कारण उससे पहले किसी भी प्रकार का अन्न ग्रहण न करें. 
  • इस दिन किसी को भी अपशब्द न बोलें और न ही किसी की चुगली करें. 
  • अगर आप सोमवार के व्रत को करते हैं तो आपको तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए.
  • सोमवार के व्रत में शिव,पार्वती, गणेश, नंदी और कार्तिकेय मतलब पूरे शिव परिवार का पूजन करें. सिर्फ शिव की पूजा मान्य नहीं होती है. 

इन नियमों का रखें ख्याल

  • भगवान शिव के इन व्रतों को आप 5 साल तक रख सकते हैं. 
  • इस व्रत को 16 सोमवार तक रखें. जब 16 सोमवार पूरे हो जाएं तो उद्यापन कर दें. 
  • सोमवार के व्रत को शारीरिक क्षमता को देखकर ही रखें. 

Disclaimer :  आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं. 

India Daily