आषाढ़ पूर्णिमा पर कर लें ये उपाय, दूर होंगी सभी समस्याएं
Ashadha Purnima 2024: हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आषाढ़ी मनाई जाती है. साल 2024 में यह 21 जुलाई को मनाई जाएगी. पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीहरिविष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. इस शुभ दिन पर कुछ आसान से उपायों को करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
Ashadha Purnima 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को बेहद ही खास माना जाता है. इस दिन आप अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथ पूर्णिमा होती है. इसके अगले दिन सावन का महीना लग जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी का पूजन शुभ फलदायी होता है. इसके साथ ही इस दिन को वेद व्यास जयंती और गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास और गुरुओं का पूजन भी किया जाता है.
जीवन में कष्टों से छुटकारा पाने के लिए लोग इस दिन कई सारे उपायों को भी करते हैं. इस दिन व्रत रखने का भी काफी महत्व होता है. इसके साथ ही इस दिन पूजन भी बेहद खास माना जाता है. इस दिन कुछ उपायों को करने से चंद्रदोष से भी मुक्ति पाई जा सकती है. चंद्रदेव के मंत्रों का जाप करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपायों को करना चाहिए.
आषाढ़ पूर्णिमा पर करें ये उपाय
-
आषाढ़ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर कच्चे दूध में चीनी मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से धन और संपत्ति में वृद्धि होती है.
-
आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
-
आषाढ़ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी-नारायण कि विधिवत पूजा करें और मां लक्ष्मी को 11 पीली कौड़ियां अर्पित करें. इसके साथ ही उस पर हल्दी का तिलक करें. सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. मान्यता है कि उपाय घर में धन-धान्य का भंडार हमेशा भरा रहता है.
-
वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए पति-पत्नी में से किसी एक को आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को जल से अर्घ्य देना चाहिए.
-
आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी का पूजन करें. इसके साथ ही उनको इत्र और सुगंधित धूप अर्पित करें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही धन, सुख व समृद्धि का आशीर्वाद बना रहता है.
-
इस दिन घर पर जो भी भोजन बनाएं और उसको पितरों के लिए निकालें. इसके साथ ही तर्पण करें. इस भोजन का कुछ अंश गाय, कुत्ता और कौए को खिलाएं. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
-
कुंडली में चंद्रदोष है तो आपको चंद्रदेव का पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इससे चंद्रमा का दुष्प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है.
Disclaimer : आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.