Guruwar Ke Upay: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरिविष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है. इसके साथ ही घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है. गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है.
भगवान श्रीहरि विष्णु के साथ ही गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को भी समर्पित होता है. हिंदू धर्म में बृहस्पति देव को ज्ञान, विद्या और धर्म का प्रतीक माना जाता है. इस कारण इस दिन गुरु की पूजा और अर्चना करने से जीवन में सुख और समृद्धि के साथ ही सुख व शांति मिलती है.
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
- गुरुवार के दिन जल्दी सोकर उठें. इसके बाद सूर्य का अर्घ्य दें. घर में मंदिर में श्रीहरि विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं. दीपक में कलावे की बाली लगाएं और उसमें थोड़ा सा केसर भी डाल दें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
- गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा या विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं. इसके बाद उनको पीले मिष्ठान का भी भोग लगाएं. चालीसा और सहस्त्रनाम का पाठ कुश के आसन पर बैठकर करें.
- शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार को पीले फलों का दान करने से कुंडली में शुभ योग बनते हैं. इससे गुरु की स्थिति मजबूत होती है.
- गुरुवार के दिन केसर डालकर खीर बनाएं. इस खीर को भगवान विष्णु को समर्पित कर दें. यह उपाय करने से घर के लोगों के बीच प्रेम बढ़ता है.
- गुरुवार के दिन अपने गुरु का आशीर्वाद अवश्य लें. ऐसा करने से जीवन में तरक्की और अनुशासन आता है.
- इस दिन बेल के पेड़ को प्रणाम करने और उसकी जड़ में जल अर्पित करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है.
- गुरुवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद चने की दाल को पानी में भिगो दें. दूसरे दिन शुक्रवार को दाल को पीले कपड़े में बांधकर मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा.
- गुरुवार को स्नान करने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद इस कपड़े को किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें. ऐसा करने से जीवन में खुशियां आएंगी.
- गुरुवार के दिन गाय के गोबर से उपले बना लें. इन उपलों को धूप में सुखा लें. शुक्रवार को इसको जलाएं और इस राख को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपके रोग और शत्रु दूर हो जाते हैं.
- गुरुवार के दिन हल्दी में केसर मिलाकर उसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से भगवान विष्णु की मूर्ति पर स्वास्तिक बनाएं और अब इस पेस्ट को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाएं. इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.