menu-icon
India Daily

साल की आखिरी पूर्णिमा पर कर लें ये कार्य, माता लक्ष्मी कर देंगी मालामाल

Margashirsha Purnima 2023: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से जीवन में आ रहीं सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
moon
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन है फलदायी
  • इस दिन किए गए कार्यों का मिलता है 32 गुना फल

Margashirsha Purnima 2023: साल 2023 की आखिरी पूर्णिमा तिथि ही मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन बेहद ही फलदायी होता है. हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि एक विशेष स्थान रखती है. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपने पूर्ण रूप और तेज के साथ प्रकाशवान होता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा को मोक्षदायिनी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

इसी कारण से मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने से मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही इसकी बत्तीसी पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन किए गए कार्यों का 32 गुना फल प्राप्त होता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी पूर्ण आकृति में होता है. पूर्णिमा माता लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय होती है. पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन अगर किसी गाय को रोटी या अन्न खिलाया जाए तो इससे व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, इस दिन एक पुण्य कर्म का फल उसे 100 गुना अधिक होकर मिलता है.

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का अत्यंत महत्व होता है. माना जाता है कि इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है और उसके जीवन के सभी कष्ट मिट जाते हैं. मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती भी मनाई जाती है.

बन रहा है यह शुभ योग

साल 2023 में 26 दिसंबर को पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन शुक्ल योग, ब्रह्म योग का शुभ संयोग रहने वाला है. इन दोनों शुभ योगों के बीच व्रत रखने वाले व्यक्ति को भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से ग्रहों के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिलता है.

स्नान-दान से मिलते हैं फायदे

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में किसी पवित्र नदी में स्नान करें. यदि आप नदी में स्नान नहीं कर पाते हैं तो तो घर पर ही गंगाजल में पानी मिलाकर स्नान करें. इसके साथ ही इस दिन भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा करें. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल, वस्त्र, पीली मिठाई आदि चीजें अर्पित करें. इस दिन भगवान सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ भी बहुत शुभ माना जाता है. लक्ष्मी नारायण की विधिवत पूजा करने से घर में खुशहाली और सुख संपत्ति बनी रहती है. इसके अलावा मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन तुलसी की जड़ की मिट्टी से पवित्र नदी में स्नान करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन किए गए दान बाकी पूर्णिमा की तुलना में 32 गुना अधिक फलदायी होता है.

इस मंत्र का करें जाप

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर ॐ स्रां स्रीं स्रौं स चन्द्रमसे नमः या  ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम मंत्र का जप करते हुए अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं.

पीपल की करें आराधना

शास्त्रों में वर्णित है कि पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर देवी लक्ष्मी का आगमन होता है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा और जल चढ़ाना चाहिए.

चंद्र देव को चढ़ाएं जल

दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए पति-पत्नी में से किसी एक को पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य अवश्य देना चाहिए. पति-पत्नी साथ में भी अर्घ्य दे सकते हैं.

मां लक्ष्मी जी का करें तिलक

पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की मूर्ति पर 11 कौड़ियां चढ़ाएं और उन पर हल्दी का तिलक लगाएं. अगले दिन इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर वहां रख दें जहां आप अपने पैसे रखते हैं. ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी.

तुलसी पौधे की करें आराधना

पूर्णिमा की रात को देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए पूर्णिमा की सुबह जल्दी स्नान करें और तुलसी माता को प्रसाद, दीपक और जल अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इसके अलावा पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप भी करना चाहिए.

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सुपारी

मां लक्ष्मी को सुपारी बहुत ही प्रिय होती है. पूर्णिमा पर सुबह माता की पूजा में सुपारी जरूर रखें. पूजा के बाद सुपारी पर लाल धागा लपेटें और अक्षत, कुमकुम, फूल आदि से इसकी पूजा करें और तिजोरी में रखें, कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.