साल 2024 के पहले मंगलवार को करें ये 8 काम, पूरी साल होगा आपको लाभ ही लाभ
Mangalwar Ke Upay : नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. 2 जनवरी 2024 को मंगलवार है. नए साल के पहले मंगलवार पर कुछ आसान से उपाय करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

Mangalwar Ke Upay : साल 2024 का शुभारंभ हो चुका है. इस दिन की शुरुआत भगवान शिव के पावन दिन सोमवार से हुई है. अगले दिन भगवान हनुमान का दिन है. ऐसे में यह दिन काफी खास हो जाता है. 2 जनवरी मंगलवार को अगर आप कुछ आसान से उपायों को करते हैं तो इससे जीवन में सुख व समृद्धि आती है. इसके साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है. मंगलवार के कुछ आसान से उपाय जीवन की समस्त समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाने वाले होते हैं.
नववर्ष 2024 के पहले मंगलवार जरूर करें ये काम
1- इन दिन आपको हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
2- नव वर्ष के दूसरे मंगलवार को आप भगवान हनुमान को गुड़ और चने का भोग अर्पित करें.
3- आपको हनुमान जी को सिंदूर और शुद्ध देसी गाय के घी या चमेली के तेल का चोला अर्पित करना चाहिए.
4- मंगलवार को 11 पीपल के पत्तों को धोकर साफ कर लें. इसके बाद पूजा के समय उनपर चंदन से श्रीराम लिखकर हनुमान जी को अर्पित कर दें.
5- कर्ज चुकाने के लिए आपको कर्ज की पहली किस्त मंगलवार को दें.
6- मंगलवार के दिन ऋणमोचन अंगारक स्त्रोत का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
7- इस दिन गौ माता और बंदरों को भुने हुए चने और गुड़ खिलाएं. इसके साथ ही गरीबों को भोजन भी कराएं.
8- इस दिन 108 बार ओम हनुमते नमः का जाप करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.