Vat Savitri Vrat 2024: ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत रखा जाता है. इस व्रत को रखने से जीवन में हर प्रकार के कष्टों का नाश होता है. इसके साथ ही जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती हैं. दांपत्य जीवन सुखमय होता है. पति की उम्र बढ़ती है. इस कारण वट सावित्री व्रत को काफी खास माना जाता है.वट सावित्री व्रत के दिन किए गए कुछ खास उपाय कई प्रकार की परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
उत्तर भारत में वट सावित्री व्रत को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसके साथ ही सोलह श्रृंगार करके बरगद के पेड़ का पूजन करती हैं. वे सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना भी करती हैं. साल 2024 में अमावस्या तिथि की शुरुआत 6 जून की शाम 6 बजकर 7 मिनट पर होगी. इस कारण वट सावित्री व्रत भी 6 जून दिन गुरुवार को ही रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपायों को करना चाहिए.
अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर सत्यवान और सावित्री की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही वट सावित्री की कथा सुनें और बरगद के पेड़ पर जल अर्पित करें. वट वृक्ष की 7 या 11 परिक्रमा करते हुए उसमें कच्चा सूत लपेट दें. कच्चा सूत न मिलने पर आप रक्षासूत्र भी बांध सकती हैं. ऐसा करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो और कर्ज भी है तो इस दिन बरगद के पेड़ के साथ ही माता लक्ष्मी का पूजन भी करें. इसके साथ ही मां को 11 पीले रंग की कौड़ियां अर्पित करें. ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतरता है और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है.
वैवाहिक जीवन में कलह बनी रहती है तो आप वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ के नीचे भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें. इसके साथ ही वहां पर घी का दीपक जलाएं. अपने पति के साथ बरगद के पेड़ की 11 परिक्रमा करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
वट सावित्री व्रत के दिन गरीब सुहागिन महिला को सुहाग की सामग्री जैसे लाल चुनरी, कुमकुम, सिंदूर, काजल और मेहंदी आदि उपहार स्वरूप भेंट करें. इसके साथ ही उनको दक्षिणा में कुछ पैसे अवश्य दें. इससे परिवार में सुख व समृद्धि बनी रहती है.
वट सावित्री व्रत के दिन जरूरतमंदों को अनाज, भोजन, कपड़े आदि का दान करें. इसके साथ ही रसदार फल जैसे आम, तरबूज, खरबूजा आदि का दान करना भी इस दिन शुभ माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.