menu-icon
India Daily

Holi 2024 : हर समस्या से मुक्ति दिलाते हैं, होली की रात के ये सिद्ध उपाय 

Holi 2024 : होलिका दहन की रात्रि काफी खास होती है. इस रात्रि को कुछ आसान से उपायों करने से जीवन में चल रही हर एक परेशानी का अंत होता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
holi

Holi 2024 : हिंदू धर्म में होली का काफी विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग की मानें तो हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. यह रात्रि बेहद शुभ होती है. इस रात्रि किए गए कुछ उपाय हर प्रकार की परेशानी से मुक्ति दिलाते हैं. 

होली की रात काफी सिद्ध होती है. इस कारण लोग इस समय पर तंत्र क्रिया अधिक करते हैं. साल 2024 में 24 मार्च को होलिका दहन हैं. इस रात्रि को आप कुछ आसान से उपायों को कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि होलिका दहन की रात्रि को कौन से उपाय कर सकते हैं. 

धन वृद्धि के लिए करें ये उपाय 

अगर आप धन वृद्धि चाहते हैं तो होलिका दहन की राख को घर में लाकर लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद इसे अलमारी में रख लें. ऐसा करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं. इसके साथ ही धन आगमन के भी नए मार्ग खुलते हैं. 

मनोकामना पूर्ण करते हैं ये उपाय

होलिका दहन पर पान के 7 पत्ते लें. इसके बाद होलिका दहन के बाद वहां की अग्नि की सात परिक्रमा करें और प्रत्येक परिक्रमा में 1 पत्ता अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से आपकी कोई भी मनोकामना हो, वो पूरी हो जाएगी. 

नौकरी में तरक्की और कारोबार में होगी वृद्धि

कारोबार में वृद्धि या फिर नौकरी में तरक्की पाने के लिए 21 गोमती चक्र लें. इसके बाद होलिका दहन की रात्रि इनको शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने से आपके व्यापार और नौकरी में आने वाली समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

कार्य को सिद्धि के लिए करें ये उपाय

होली की रात्रि सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं. इसके साथ ही भगवान से सुख और समृद्धि की कामना करें. इस उपाय से आपके काम बनने लगेंगे और जीवन में सुख व शांति आएगी. 

धन की सेविंग के लिए करें ये काम

अगर आप धन की सेविंग करना चाहते हैं तो आपको होलिका की अग्नि में नारियल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से धन की तंगी दूर होती है. इसके साथ ही होलिका दहन में नारियल के साथ पान और सुपारी भी अर्पित करें. इस उपाय को करने से धन में वृद्धि होती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.