Somwar Ke Upaye : सोमवार का दिन देवाधिदेव महादेव को समर्पित होता है. इस दिन महादेव का पूजन आपको सभी प्रकार के सुख प्रदान करता है. माना जाता है कि सोमवार के दिन कुछ आसान से उपायों को करने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. भगवान शिव के इस दिन माता पार्वती के साथ भगवान शिव का पूजन किया जाता है. आइए आचार्य विक्रमादित्य से जानते हैं कि सोमवार के दिन कौन से उपायों को करना चाहिए.
शिवपुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं और आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें. मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव को एक वस्त्र पर अक्षत रखकर समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. इस उपाय से धन का संग्रहण होता है. इसके साथ ही कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है.
जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं. यह उपाय करने से अशुभता कम होती है और जीवन में सभी तरह के आनंदों की प्राप्ति होती है.
जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. शिव पुराण के अनुसार, शंकर जी को गेहूं से बने पकवान का भोग लगाना उत्तम माना गया है. इसके साथ ही सोमवार के दिन गेहूं के दान से कुल में वृद्धि होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
यदि आर्थिक तंगी के चलते परेशान रहते हैं तो सोमवार के दिन स्फटिक से बने शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें. जो भी भक्त सोमवार को स्फटिक से बने शिवलिंग की पूजा करते हैं. उनके पास महादेव की कृपा से धन का भंडार बना रहता है.
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है और आपके कष्ट का कारण बन रहा है तो सोमवार के दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा करें. भगवान शिव की पूजा करने पर चंद्र दोष संबंधी सभी पीड़ाएं दूर होती हैं.आत्मविश्वास में होगी वृद्धि अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के साथ ही सफेद, हरा, पीला वस्त्र धारण करें. वहीं, प्रातः काल स्नान करके भगवान भोलेनाथ को गंगाजल और अक्षत अर्पित करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान हो जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.