शुक्रवार को कर लें ये काम, रातोंरात बन जाएंगे धनवान
Friday Remedies: शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन संबंधी समस्याओं का अंत होता है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की कोई कमी भी नहीं रहती है. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अगर आप रात में कर लेते हैं तो इससे व्यक्ति रातोंरात धनवान बन सकता है.
Friday Remedies: शुक्रवार के दिन को तंत्र साधना के लिए बेहद ही खास माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और और शुक्र ग्रह का पूजन किया जाता है. शुक्र देव भौतिक सुख, ऐश्वर्य, वैभव, सौंदर्य के कारक हैं. ज्योतिषशास्त्र में माता लक्ष्मी की कृपा से सांसारिक कामनाओं और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनको अगर आप शुक्रवार की रात को करते हैं तो आप धनवान बन सकते हैं. शुक्रवार के दिन इन उपायों को करने से सुख और समृद्धि बनी रहती है. इन उपायों से शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होने के साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार की रात कौन से उपाय करने चाहिए.
शुक्रवार की रात करें ये उपाय
-
माता लक्ष्मी को धन वैभव और सुख संपदा की देवी माना जाता है. शुक्रवार की रात को अष्टलक्ष्मी की पूजा करें. अष्ट लक्ष्मी माता के 8 स्वरूप हैं. इसके साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें.
-
माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल और केसर वाली खीर अर्पित करें. इस पूजा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने दें.
-
शुक्रवार की रात्रि गुलाबी कपड़े पहनकर माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप कर लें. इसके साथ ही श्रीलक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
-
शुक्रवार की रात्रि माता लक्ष्मी के सामने बैठकर एक घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही एक प्लास्टिक के छोटे से डिब्बे को आधा नमक से भर दें. इसके बाद उसके ऊपर लाल कपड़ा रख दें. इसके बाद माता लक्ष्मी के बीज मंत्र 'ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः' का 1000 बार जाप करें. इसके बाद नमक की डिब्बी में साबुत लौंग डाल दें. सबसे अंत में माता लक्ष्मी की आरती करें और आरती के बाद लाल कपड़े में उस डिब्बी को बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें. ऐसा 10 शुक्रवार तक करें. इससे माता लक्ष्मी आपके घर में धन की कमी नहीं होने देती हैं.
-
शुक्रवार की शाम शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें. इसके बाद चीनी का दान करें. इसके साथ ही किसी कन्या को सफेद रंग की मिठाई दें. ऐसा करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होती है. नौकरी और व्यापार में भी उन्नति होती है.
-
शुक्रवार को माता लक्ष्मी की प्रतिमा को गुलाबी रंग के कपड़े पर रखकर उनके पास श्रीयंत्र रखें. इसके बाद पूजा की थाली में 8 घी के दीपक जलाएं और गुलाब वाली धूपबत्ती जलाकर सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद अष्टगंध से श्रीयंत्र और माता लक्ष्मी को तिलक लगाएं और आरती करें.इसके बाद कमल गट्टे की माला से 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।' मंत्र का 108 बार जाप करें. इस मंत्र के जाप के बाद दीपकों को घर की आठ दिशाओं में रख दें. कमल गटटे की माला को तिजोरी में रख दें. इसके बाद माता लक्ष्मी से प्रार्थना कर लें. ऐसा करन से धन में वृद्धि होती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.