Ram Mandir: जयपुर में आपको हर चौराहे और गली में कई प्राचीन मंदिर देखने को मिल जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही प्राचीन मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर प्रभु श्रीराम की प्रतिमा काफी खास है. यह मंदिर जयपुर के चांदपोल बाजार में स्थित है. इस मंदिर की स्थापना 1894 में हुई थी. यह जयपुर का सबसे पुराना भगवान श्रीराम का मंदिर है. इस मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा को बनाने में 18 साल 9 महीने और 24 दिन का समय लगा था.
इस मंदिर का निर्माण महाराजा सवाई रामसिंह की पत्नी गुलाब कंवर ने कराया था. मंदिर में पांच विशाल चौक भी बनाए गए हैं. इनसे मंदिर की सुंदरता काफी अधिक बढ़ जाती है. इस मंदिर का अयोध्या से भी खास कनेक्शन है. इस मंदिर को अयोध्या के कनक भवन की तर्ज पर बनाया गया है. जैसे अयोध्य में कनक बिहारी विराजमान हैं, उसी स्वरूप में यहां भगवान रामचंद्र जी विराजमान हैं.
इस मंदिर करीब 130 साल पुराना है. इसके निर्माण में 18 साल 9 महीने और 24 दिन का समय लगा. इस मंदिर के जगमोहन हिस्से में विष्णु भगवान के 24 अवतारों का चित्रण किया गया है. यहां पर नागफनी और सिंहमुख जैसी काफी खूबसूरत छवियां बनी हुई हैं.