menu-icon
India Daily

Astro Tips : धनकुबेर बना देगी इस पेड़ की परिक्रमा, प्रभु श्रीराम ने भी किया था पूजन

Astro Tips : हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को भी काफी अधिक महत्वपूर्ण माना जाताा है. इन पेड़-पौधों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. ज्योतिष में एक ऐसा पेड़ भी बताया गया है, जिसका पूजन व्यक्ति को धनवान बना देता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
money
Courtesy: pexels

Astro Tips : हिंदू धर्म में हर पेड़-पौधे का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. हमारे जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती हैं. उनका सीधा संबंध ग्रहों और नक्षत्रों की चाल होती है. ग्रहों का शुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन को सुखी बनाता है. वहीं, अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता लाता है. इस कारण इन ग्रहों के शुभ प्रभाव की आवश्यकता हर किसी को होती है. ज्योतिष में ग्रहों का शुभ फल और जीवन में सुख व समृद्धि पाने के लिए कई पेड़-पौधों की पूजा को उपाय के तौर पर बताया जाता है. ऐसा ही एक पेड़ है, जिसका पूजन व्यक्ति को धनवान बना सकता है. 

भगवान शिव और गणेश को है अत्यधिक प्रिय

यह पेड़ भगवान शिव और गणेश को अत्यधिक प्रिय है. इसका पूजन करने से शनि दोष भी समाप्त होता है. प्रभु श्रीराम ने भी लंका से लौटते समय इस पेड़ का पूजन किया था. 

कौन सा है यह पेड़?

इस पेड़ का नाम शमी है. शमी का पूजन बेहद ही फलदायक बताया गया है. मान्यता है कि शमी के पौधे की 7 परिक्रमा लगाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. अगर इंसान के जीवन में साढ़ेसाती भी चल रही होती है तो उसका भी अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है. इस पेड़ की परिक्रमा और पूजन से घर में सुख, समृद्धि, शांति, संपन्नता और सकारात्मकता आती है. आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए भी शमी के पौधे का पूजन बेहद ही फलदायक होता है. 

यहां लगाएं पौधा

इसे अपने घर के मुख्य द्वार के दाहिनी ओर भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं. 

भगवान शिव को करें अर्पित

शनिवार के दिन शमी के पौधे का पूजन करें. इसके साथ ही इस पौधे की पांच पत्तियां तोड़कर भगवान शिव को अर्पित करें. इसके बाद इन पत्तियों को अपने पर्स या फिर जहां आप पैसे रखते हैं वहां रख लें. ऐसा करने से आपको पैसे की कमी नहीं रहेगी.

माता लक्ष्मी की मिलेगी कृपा

शनिवार के दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शनिवार को शमी के पौधे के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 

 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.