menu-icon
India Daily

सपने में दिखे सांप तो हो जाएं सावधान, ये होता है इसका मतलब

Swapna Shastra : कई लोगों को सांप से जुड़े सपने आते हैं. ऐसे में आपको यह जानना काफी आवश्यक है कि आखिर सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
snake
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • भविष्य की शुभ और अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं सपने
  • राहु की महादशा में भी सपने में दिखता है सांप

Swapna Shastra : सभी लोगों को सपने आते हैं. कभी-कभी ऐसे सपने आ जाते हैं, जिनको देखने के बाद हम डर जाते हैं. आंख खुलने के बाद भी सपने हमारे जहन में रह जाते हैं. ऐसा ही जब हमें सपने में सांप दिखाई देता है तो जागने के बाद भी लगता है कि आखिर ऐसा सपना क्यों दिखाई दिया है. इसका अर्थ क्या है. 

कई बार सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत माने जाते हैं. नींद में हम कई तरह के सपने देखते हैं, लेकिन अगर आपके सपने में सांप दिखाई दे तो इसके कई सारे अलग-अलग मतलब होते हैं.

क्यों आते हैं सांप के सपने?

कई लोगों को सपने में बार-बार सांप दिखाई देते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या फिर राहु-केतु की दशा चल रही होती है तो ऐसे लोगों को सांप के सपने अधिक आते हैं. वहीं, स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप का सपने में आना भविष्य में होने वालीं शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत होता है. 

क्या होता है सपने में सांप देखने का अर्थ

1- अगर आप सपने में सांपों का झुंड देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे सपने जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत होते हैं. 

2- अगर आप सपने में काला सांप देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन हानि या कोई बीमारी हो सकती है. 

3- अगर आप सपने में सांप को मारते हुए देखते हैं तो यह काफी शुभ सपना होता है. इसका अर्थ आप अपने शत्रु पर विजय पाने वाले होते हैं. 

4- सपने में सांप को मरा हुआ देखने का अर्थ राहुदोष से होता है. इसका मतलब है आपके ऊपर राहु की दशा चल रही है. 

5- अगर आपको सपने में दिखे कि सांप ने आपको काट लिया है तो सावधान हो जाएं. इसका मतलब है कि आपपर कोई विपत्ति आने वाली है. 

6- आपको सपने में सांप के दांत दिखाई देते हैं तो इसका मतलब काफी अशुभ होता है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपको कोई धोखा दे सकता है. 

7- सपने में आपको भूरे या सफेद रंग का सुंदर सांप दिखे तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं. जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है. 

8- सपने में अगर आपको काला सांप दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. 

9- सपने में सांप आपको फन उठाए हुए दिखे तो इसका अर्थ है कि आपको संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. 

10- अगर कोई सपने में सांप के काटने से मर जाए तो इसका मतलब है कि उसकी आयु में वृद्धि होने वाली है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.