Monday Astrology Remedies: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना काफी आसान होता है. भगवान भोलेनाथ को कुछ सामग्रियों को समर्पित करके आप प्रसन्न कर सकते हैं. भगवान शिव का पूजन कर्ज और कष्ट से मुक्ति दिलाता है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ और चंद्रमा को समर्पित होता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान भोलेनाथ का प्रसन्न करना काफी अधिक सरल होता है. उनका विधि-विधान से पूजन करने से जीवन में आ रहे हर कष्ट से मुक्ति मिलती है.
सोमवार के दिन लोग भगवान भोलेनाथ का व्रत भी रखते हैं. इसके साथ ही उनकी आराधना भी करते हैं. उनकी आराधना से व्यक्ति के जन्मजन्मांतरों के पाप नष्ट हो जाते हैं. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग कई प्रकार के उपायों को करते हैं. ये सभी उपाय उनको प्रसन्न करते हैं और कर्ज से मुक्ति दिलाते हैं. आइए जानते हैं कि कर्ज से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन कौन से उपायों को किया जा सकता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.