menu-icon
India Daily

Monday Astrology Remedies: कर्ज से मुक्ति दिलाएंगे सोमवार के ये दमदार उपाय, आज ही अपनाएं

Monday Astrology Remedies: सोमवार के दिन भगवान शिव और चंद्र देव का पूजन किया जाता है. यह दिन चंद्र ग्रह और भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि अगर कोई कर्जे में हो तो इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से कर्ज मुक्ति हो सकती है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
lord shiva
Courtesy: pexels

Monday Astrology Remedies: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना काफी आसान होता है. भगवान भोलेनाथ को कुछ सामग्रियों को समर्पित करके आप प्रसन्न कर सकते हैं. भगवान शिव का पूजन कर्ज और कष्ट से मुक्ति दिलाता है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ और चंद्रमा को समर्पित होता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान भोलेनाथ का प्रसन्न करना काफी अधिक सरल होता है. उनका विधि-विधान से पूजन करने से जीवन में आ रहे हर कष्ट से मुक्ति मिलती है. 

सोमवार के दिन लोग भगवान भोलेनाथ का व्रत भी रखते हैं. इसके साथ ही उनकी आराधना भी करते हैं. उनकी आराधना से व्यक्ति के जन्मजन्मांतरों के पाप नष्ट हो जाते हैं. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग कई प्रकार के उपायों को करते हैं. ये सभी उपाय उनको प्रसन्न करते हैं और कर्ज से मुक्ति दिलाते हैं. आइए जानते हैं कि कर्ज से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन कौन से उपायों को किया जा सकता है. 

कर्ज से छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय 

  • शिवपुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज से परेशान हैं या फिर आर्थिक समस्या चल रही है तो सोमवार के दिन जल में अक्षत (चावल) मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. 
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को वस्त्र और अक्षत अर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. इससे कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है. 
  • जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. इसके साथ ही धन आगमन के मार्ग खुलते हैं. 
  • जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है. इसके साथ ही कर्ज भी दूर होता है. 
  • शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को गेहूं से बने पकवानों का भोग लगाना काफी उत्तम माना जाता है. इससे घर की नकारात्म ऊर्जा दूर होती है और धन संपदा में वृद्धि होती है. 
  • सोमवार ही प्रतिदिन आप रात को 11 से लेकर 12 बजे के बीच शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं. इससे धन, संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. 
  • सोमवार को सफेद चीजों का दान काफी शुभ फलदायी माना जाता है. इस दिन दूध, चावल, दही या दूध से बनी मिठाई अथवा खीर का दान आप कर सकते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.