शनिदेव को प्रसन्न कर देंगे ये उपाय, दूर होंगी जीवन की सभी समस्याएं
Shani Dev: शनिदेव को न्याय के देवता माना जाता है. ये व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनिदेव जब किसी पर प्रसन्न होते हैं तो वह भिखारी से राजा बन जाता है. वहीं, अगर शनि देव क्रोधित हो जाते हैं तो उस व्यक्ति के राजा से रंक बनने में भी समय नहीं लगता है. आइए जानते हैं कि शनिदेव को प्रसन्न करने के क्या उपाय हैं.
Shani Dev: शनिदेव को कर्मफलदाता कहा गया है. शनि को न्यायाधीश का पद प्राप्त है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि की शुभ दृष्टि किसी भी व्यक्ति को भिखारी से राजा बना सकती है. इस कारण शनि की शुभ दृष्टि पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.
शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. वे व्यक्ति को उसके कर्मों का फल देते हैं. ऐसे में व्यक्ति का जीवन नर्क समान भी हो जाता है. व्यक्ति आर्थिीक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. शनि देव की कुदृष्टि से व्यक्ति के जीवन में कलेश आता है. आइए जानते हैं कि शनिदेव को कैसे प्रसन्न करें.
ऐसे खुश होते हैं शनिदेव
शनिवार के दिन शनिदेव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि शनिवार के दिन तेल या काले तिल आपको खरीदना नहीं है.
दान-पुण्य अवश्य करें
गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वालों पर शनिदेव हमेशा मेहरबान रहते हैं और ऐसे व्यक्तियों पर उनकी विशेष कृपा भी रहती है. इस कारण जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान में अवश्य दें.
शनि यंत्र का करें पूजन
अगर आपकी जिंदगी में धन, नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं हैं तो शनिवार के दिन शनि यंत्र का पूजन करें. इससे धन और व्यापार संबंधी समस्याएं भी दूर होंगी और घर-परिवार में समृद्धि आएगी.
शनि मंत्र का करें जाप
ज्योतिष में शनि मंत्र का जाप करना काफी प्रभावशाली माना गया है. शनि मंत्र का जाप करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इससे जीवन में चल रहीं समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
भगवान हनुमान की करें आराधना
अगर आप हनुमान जी की आराधना करते हैं तो आपको शनिकृपा भी प्राप्त होती है. शनि देव और हनुमान जी आपस में मित्र हैं. इस कारण हनुमान जी का पूजन करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
भगवान शिव की करें पूजा
भगवान शिव शनिदेव के गुरु हैं. इस कारण भगवान शिव का जल में काले तिल डालकर अभिषेक करें. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है. इससे जीवन में सुख और समृद्दि आती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.