menu-icon
India Daily

 दिखें ये लक्षण तो समझ लें लग गई है नजर, इस उपायों से दूर होगा असर

Nazar Dosh: कभी-कभी सब कुछ सही चलते-चलते अचानक से बिगड़ने लगता है. अकस्मिक नुकसान, स्वास्थ्य का खराब होना आदि चीजें होने लगती हैं, लेकिन इसका कोई कारण नहीं समझ में आता है. जानकारों के मुताबिक इस समस्या का कारण नजर दोष हो सकता है. नजर दोष के कारण व्यक्ति जीवन में कई प्रकार की समस्याओं से जूझने लगता है. आइए जानते हैं कि नजर दोष को कैसे पहचानें. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
eyes
Courtesy: pexels

Nazar Dosh: अचानक से जीवन में कभी-कभी समस्याओं का अंबार लग जाता है. एक समस्या हल हो नहीं पाती है और दूसरी आ जाती है. इसके पहले सबकुछ ठीक चल रहा होता है. ये समस्याएं आकस्मिक और एक के बाद एक आने लगती हैं. इसके साथ ही धन के साथ ही स्वास्थ्य भी खराब होने लगता है. यश और कीर्ति पर नकारात्मक असर पड़ता है. ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि कभी-कभी ऐसा नजर दोष के कारण होने लगता है. 

नजर दोष नकारात्मक ऊर्जा से व्यक्ति के जीवन को तबाह करने का काम करता है. लोग सालों साल तक परेशान रहते हैं. नजर दोष के कारण घर में बीमारी घर कर लेती है और तमाम इलाज के बाद भी जाने का नाम नहीं लेती है. माना जाता है कि किसी की बुरी नजर व्यक्ति की प्रगति में रुकावट ले आती है. इसके साथ ही उसका जीवन तबाह कर देती है. 

दिखते हैं यह लक्षण 

अगर नजर लगती है तो आपको कुछ लक्षण जरूर दिखाई देंगे, जिनसे यह पता चल सकता है कि आपको नजर लगी है य नहीं लगी है. 

  • पूरी कोशिश के बाद भी काम न बनना और हर क्षेत्र में निराशा हाथ लगना. 

  • सिर में दर्द और घबराहट का बना रहना भी इसका लक्षण है.

  • बीमारी का अंत न होना और दवाई का काम न करना भी इसका लक्षण है. 

  • अच्छे से चलने वाले व्यापार का एकदम से ठप पड़ जाना भी नजरदोष का लक्षण है. 

  • ज्यादा आलस्य लगना और जिंदगी जीने की ललक खत्म हो जाना, डिप्रेशन जैसा होने लगना. 

क्यों लगती है नजर? 

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जब व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है तो उस व्यक्ति को तुरंत नजर लग जाती है. इसके साथ ही राहु की दशा खराब हो तो भी नजर लग जाती है. 

नजर लगने पर करें ये उपाय 

ज्योतिष में नजरदोष से बचने के उपाय दिए गए हैं, जिनको अपनाकर आप इस दोष से छुटकारा पा सकते हैं. 

  • सबसे पहले तो दूध या इससे बनी चीज को खाकर चौराहे पर न जाएं. चौराहा राहु का स्थान होता है और दूध चंद्रमा का. ऐसे में नजर लग सकती है. 

  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. 

  • पंचमुखी हनुमान का लॉकेट धारण करें. 

  • हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएं. 

  • नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति को भैरव बाब के मंदिर से मिलने वाला धागा धारण करें. 

  • रुद्राक्ष की माला से ओम नमः शिवाय मंत्र का खूब जाप करें. 

  • लाल सूखी मिर्च बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला दें. जब तक मिर्च जल न जाएं पीछे मुड़कर न देखें. 

  • फिटकरी और सरसों के दानों को एक साथ लेकर बच्चे के सिर से सात बार उतारें. इससे बाद इसको चूल्हे में डालकर जला दें. 

  • नौकरी में समस्या आ रही है तो बाएं हाथ की अंगुली में एक लोहे का छल्ला पहनें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.