menu-icon
India Daily

काले जादू का संकेत हैं ये लक्षण, दिखें तो तुरंत करें उपाय

Black Magic: अगर अचानक आपके काम बिगड़ने लगें और न चाहते हुए भी झगड़े होने लग जाएं. इसके साथ ही काफी प्रयास के बाद भी बीमारी खत्म होने का नाम न ले तो उस व्यक्ति पर काले जादू का असर होने की आशंका है. काला जादू किसी व्यक्ति के जीवन को बद से बदतर बना सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
black magic
Courtesy: pexels

Black Magic: कुछ लोग ईश्वर की पूजा करते हैं तो कुछ लोग नकारात्मक शक्तियों का पूजन करते हैं. नकारात्मक शक्तियों का पूजन करने वाले लोग किसी का अनिष्ट करने और अपना लाभ करने का कार्य करते हैं. ऐसे लोग किसी व्यक्ति को परेशान करने के लिए काले जादू का सहारा लेते हैं. काले जादू और तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोग परेशान होने लगते हैं. 

कुछ लोग जब सामने से दुश्मनी नहीं कर पाते हैं तो पीठ पीछे दुश्मरी निभाते हैं. ऐसे में ये लोग काले जादू का प्रयोग करते हैं. काले जादू से आपको तुरंत तो अच्छा महसूस होता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसके परिणाम काफी खराब होते हैं. कभी-कभी लोग काले जादू का शिकार तो हो जाते हैं पर हम उसे समझ नहीं पाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि आप काले जादू के शिकार हैं. 

काला जादू होने पर दिखते हैं यह लक्षण 

  • जब कोई हंसता-खेलता परिवार एकदम से उजड़ जाए तो यह काले जादू का असर हो सकता है. 

  • अगर कोई व्यक्ति अचानक से बीमार पड़ जाए और बीमारी का किसी भी रिपोर्ट में पता नहीं चल पाए तो काफी आसार हैं कि यह काले जादू का असर हो.

  • अगर किसी व्यक्ति के स्वभाव में अचानक परिवर्तन होने लगे या वह एकदम से उत्तेजित होकर गुस्सा करने लगे तो ऐसा व्यक्ति काले जादू से पीड़ित हो सकता है. 

  • जिनपर काला जादू होता है, वे हमेशा अकेले रहना पसंद करते हैं. इसके साथ ही वे किसी से बात करना भी पसंद नहीं करते हैं. 

  • जिसपर काला जादू होता है, वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर हो जाता है. 

  • ऐसे व्यक्ति को बेहद डरावने सपने आते हैं. 

  • आमवस्या या पूर्णिमा के दिन बेचैनी रहना 

इन उपायों को अपनाएं 

  • अगर आपके ऊपर किसी ने काला जादू किया है तो पीली सरसों, गुग्गल, लौबान को गाय के घी में मिलाकर धूप बनाएं और सूर्यास्त के समय इसके गाय के उपले पर जलाएं. 

  • महाकाली को 7 गुलाब के फूल अर्पित करें. इसके बाद उनके मंत्र का 21 बार जाप करें, फिर गुलाब के 7 पत्तों को रोगो को खिला दें. इससे असर खत्म हो जाता है. 

  • एक नींबू को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 21 बार उतारकर किसी चौरहे पर रख दें. इस दौरान पीछे पलटकर न देखें.

  • सफेद आकंड़े के पौधे की जड़ को रोगी के गले में बांध दें. इससे तुरंत राहत मिलती है. 

  • शनिवार के दिन लोबान, गंधक, राई, काली मिर्च लेकर हनुमान जी के ऊपर से 7 बार उसार दें. इसके बाद इसे पीड़ित व्यक्ति के जेब में कुछ दिन के लिए रख दें. इसके बाद में इसे गाय के कंडे पर जला दें. इस उपाय से काला जादू की समस्या दूर होती है.

  • जावित्री, गायत्री केसर और गूग्गल मिलाएं और इसे  21 दिन तक सुबह-शाम गाय के कंडे पर रखकर इसे जलाएं.  

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.