घट रहा है बिजनेस और करियर में हो रहा डाउन फॉल, तो जान लें कि रूठ गए हैं 'ग्रहों के राजकुमार', इन उपायों से करें खुश
Budh Dosh: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव करियर और बिजनेस में घाटा देता है. इस ग्रह का अशुभ प्रभाव कई प्रकार की परेशानियों जन्म देता है. आइए जानते हैं कि बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए बुधवार को क्या उपाय कर सकते हैं.
Budh Dosh: बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव जीवन में काफी उथल-पुथल मचा सकता है. बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. यह ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है. इस ग्रह का सीधा संबंध व्यक्ति की तर्क शक्ति और बुद्धि व विवेक से होता है. बुध दोष जीवन में कई प्रकार की परेशानियों को पैदा करता है. इसके अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.
कमजोर बुध जीवन में कई प्रकार की तूफान ला सकता है. यह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. इसके साथ ही ये हमारी त्वचा के भी कारक हैं. बुध का शुभ प्रभाव करियर और बिजनेस में तरक्की दिलाता है तो इसका अशुभ प्रभाव डाउनफॉल लाता है.
बुध के अशुभ प्रभाव में दिखते हैं ये लक्षण
- अगर मेहनत करने के बाद भी बावजूद भी व्यापार और नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है तो काफी संभावना है कि आपको बुध अशुभ फल दे रहे हैं.
- बालों का अधिक गिरना और नाखूनों का कमजोर होकर टूटना भी खराब बुध का संकेत होता 7है.
- अगर बुआ,मौसी के साथ बार-बार बहस और वाद-विवाद हो रहा है तो यह भी कमजोर बुध का ही एक लक्षण है.
- अगर आप पर झूठे आरोप लग रहे हैं और मान-सम्मान में हानि पहुंच रही है तो यह कमजोर बुध की निशानी है.
ऐसे करें बुध को मजबूत
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं.
- कुंडली में बुध दोष है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजन करें. इसके साथ ही व्रत रख सकते हैं.
- अगर बुध खराब फल दे रहा है तो किसी ज्योतिषी से परामर्श लेकर आप पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं.
- बुधवार के दिन गाय को हरी घास या चारा खिलाएं.
- बुधवार के दिन हरे रंग के फल और वस्त्र आदि जरूरतमंदों को दान करें.
- बुधवार के दिन पूजा करते समय बुध स्त्रोत का पाठ करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. INDIA DAILY LIVE इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.