नई दिल्ली. रुद्राभिषेक से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. रुद्राभिषेक से भगवान शिव आपको मनचाहा वरदान प्रदान करते हैं. धर्मग्रंथों की मानें को हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दुखों का कारण बनते हैं, माना जाता है कि रुद्राभिषेक से हमारी कुंडली से पातक कर्म और महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं. इसके साथ ही साधक में शिवत्व का उदय होता है.
भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने का रुद्राभिषेक काफी सरल उपाय माना जाता है. सदाशिव रुद्र के पूजन मात्र से सभी देवताओं की पूजा स्वतः हो जाती है. माना जाता है कि सभी देवों की आत्मा में शिव उपस्थित हैं. रुद्राभिषेक में विभिन्न सामग्रियों को शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. रुद्राभिषेक से विभिन्न लाभ मिलते हैं.
रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये फायदे
1- जल से शिवलिंग का अभिषेक करने से वर्षा होती है.
2- असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए कुशोदक से रुद्राभिषेक करें.
3- भवन और वाहन के लिए आपको दही से रुद्राभिषेक करना चाहिए.
4- लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए आपको गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
5- धनवृद्धि के लिए शहद और एवं घी से अभिषेक करना चाहिए.
6- तीर्थ के जल से अभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
7- इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट होती है.
8- पुत्र प्राप्ति के लिए दूध से अभिषेक करना चाहिए.
9- रुद्राभिषेक करने से योग्य व विद्वान संतान की प्राप्ति होती है.
10- ज्वर की शांति के लिए शीतल या गंगाजल से रुद्राभिषेक करना चाहिए.
11- सहस्त्रनाम मंत्रों का उच्चारण करते हुए घी की धारा से अभिषेक करने से वंश का विस्तार होता है.
12- सरसों के तेल से अभिषेक करने से शत्रु पराजित होता है.
13- पातकों को नष्ट करने की कामना होने पर शहद से अभिषेक करें.
14- गाय के दूध से अभिषेक करने से आरोग्यता प्राप्त होती है.
15- शक्कर मिले दूध से अभिषेक करने से जड़बुद्धि वाला भी बुद्धिमान हो जाता है.