menu-icon
India Daily

अरबपति बना देंगी बिल्ली की ये दो चीजें, मिल जाएं तो तुरंत कर लें ये काम

Astro Tips: ज्योतिष के जानकारों के अनुसार बिल्ली का घर पर आना शुभ होता है. इसके साथ ही अगर बिल्ली घर पर बच्चे देती है तो इसको भी शुभ माना जाता है. वहीं, कुछ लोग बिल्ली की दो और चीजों को काफी शुभ मानते हैं. माना जाता है कि इन दो में से किसी को एक भी चीज मिल जाए तो उस व्यक्ति को मालामाल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
cat
Courtesy: pexels

Astro Tips: विभिन्न धर्मों में बिल्ली को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. कई लोग बिल्ली द्वारा रास्ता काटने को अशुभ मानते हैं. बिल्ली को रोने को  भी अपशुगन मानते हैं. वहीं, बिल्ली द्वारा बच्चों को जन्म देना शुभ माना जाता है. लोग शौक में भी बिल्ली पालते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि बिल्ली भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकती है. 

ज्योतिष की मानें तो बिल्ली की दो चीजें किसी भी व्यक्ति को करोड़पति बना सकती हैं. हालांकि इनका मिलना काफी दुर्लभ होता है,लेकिन अगर ये मिल जाती हैं तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है. वास्तु विशेषज्ञ और ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब बिल्ली अपने बच्चे देती है तो वह जेर और गर्भनाल को खा लेते है, लेकिन अगर ये किसी को मिल जाए उसे अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. 

दुर्लभ हैं ये चीजें

स्तनधारियों जैसे, मनुष्य, कुत्ता, बिल्ली आदि जीव जब बच्चे को जन्म देने वाले होते हैं तो गर्भाशय में बच्चा एक झिल्ली में होता है. इस झिल्ली को ही जेर कहा जाता है. वहीं, मां से बच्चे के शरीर को पोषक तत्व एक नाल के द्वारा पहुंचते हैं. इसको गर्भनाल कहते हैं. बिल्ली अगर बच्चे देती है और आपको गर्भनाल या जेर मिल जाती है तो आप इसको तिजोरी में रख सकते हैं. 

ऐसे करें प्रयोग

जब बिल्ली बच्चे देती है तो उसके शरीर से गर्भनाल अलग हो जाती है. इसके तुरंत ही रख लें. इस नाल को सुखा लें. इसके बाद इसको चौकोर आकार में काट लें. इस गर्भनाल में हल्दी और सिंदूर मिलाकर चांदी की डिब्बी में रख लें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में इसको लाल कपड़े में लपेटकर लोबान की धूनी दें. इसके बाद कपूर जलाएं और धूप-दीप दें. इसके बाद मां दुर्गा का मंत्र ओम दुम दुर्गायै नमः का 108 बार जाप कर लें. इसके बाद इसे अपने पास सुरक्षित स्थान पर रख लें. इससे बिल्ली की गर्भनाल सिद्ध हो जाती है. इसको ऐसी जगह रखें, जहां पर किसी की नजर न पड़े. ऐसे में यह गर्भनाल लक्ष्मी यंत्र की तरह काम करती है और खूब पैसे को अट्रैक्ट करती है. अगर कोई इस उपाय को करता है तो वह अकूत संपत्ति का मालिक बन सकता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.