menu-icon
India Daily

Thursday Remedies: प्यार में सफलता दिलाएंगे गुरुवार के ये उपाय

Thursday Remedies: हर कोई चाहता है कि जिससे वह प्यार करे, वह शादी भी उसी से करे, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हो पाता है. अगर आप भी अपने मनचाहे प्यार को पाकर शादी करना चाहते हैं तो आप गुरुवार को कुछ उपायों को कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
love
Courtesy: pexels

Thursday Remedies: प्यार एक अहसास है, यह जिसको होता है उसकी जिंदगी बदल जाती है. जब आप किसी से प्यार करते हैं तो वह व्यक्ति आपकी लाइफ में सबसे इंपोर्टेंट हो जाता है. आप उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसे में उस व्यक्ति से अलग होने का ख्याल मात्र भी आपको डरा देता है. 

अपने प्यार को पाने के लिए लोग सिर से पैर तक का जोर लगा देते हैं. हर हाल में वे एक-दसरे के होना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि जिससे आप प्यार करते हैं वे कभी आपसे अलग न हों तो आप गुरुवार के दिन कुछ उपायों को अपना सकते हैं. गुरुवार को काफी प्रभावी दिन माना गया है. गुरुवार के दिन किए गए कुछ आसान से उपाय शादी के योग बनाते हैं. इस कारण अपने प्यार को पाने के लिए आप गुरुवार के दिन कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं. 

गुरुवार के दिन करें ये उपाय 

  • कन्या को गुरुवार के दिन हाथों में हरी चूडियां पहननी चाहिए. इसके साथ ही गुरुवार को पीले रंग और शुक्रवार को सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 
  • प्रेम को पाने के लिए माता दुर्गा की पूजा करें. माता को लाल रंग का ध्वज अर्पित करें. इससे आपको लव में सफलता मिलेगी. 
  • गुरुवार के दिन भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी और पाने अर्पित करें. इससे आपको प्रेम की प्राप्ति होती है. 
  • भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के प्रेममय स्वरूप का पूजन आपको मनचाहा प्रेम दिलाने में मदद करता है. 
  • भोजन में केसर का इस्तेमाल करें. बृहस्पति देव को पीली मिठाई, फल व फूल अर्पित करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.