Weekly Horoscope 11 to 17 March 2024 : 1 मार्च शुरू होने वाला यह सप्ताह 17 मार्च तक रहने वाला है. इस सप्ताह की शुरुआत फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होगी. इस सप्ताह के आखिरी दिन 17 मार्च को होलाष्टक की शुरुआत हो जाएगी. नए सप्ताह के अंतिम पड़ाव 15 मार्च को सूर्य मीन राशि में व मंगल ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में मीन राशि में सूर्य, बुध और राहु एक साथ मौजूद हो जाएंगे व कुंभ में शुक्र, शनि और मंगल मौजूद रहेंगे. इस कारण यह सप्ताह कई राशि वालों के लिए अच्छा तो कुछ के लिए एवरेज समय लेकर आने वाला है. इसके साथ ही केतु ग्रह कन्या राशि में मौजूद रहेंगे और बृहस्पति मेष राशि में रहेंगे.
आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक अनुमान आप राशिफल के माध्यम से लगा सकते हैं. आपके जीवन का शुभ और अशुभ समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. इन्हीं ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से ज्योतिषाचार्य आपके राशिफल की व्याख्या करते हैं. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी पाकर सचेत हो सकते हैं. आइए जानते हैं यह नया सप्ताह आपके लिए कैसा समय लेकर आने वाला है.
इस सप्ताह आप धन निवेश के और विदेश के मामलों में बढ़त बनाने में कामयाब रहेंगे. वैसे सेहत के लिहाज से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव की स्थिति वाला रह सकता है. इस दौरान शत्रु पक्ष परेशानियां दे सकते हैं. काफी सम्भव है, कि आपको लंबी यात्राओं में जाना पड़े. किन्तु इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपकी सेहत अच्छी रहेगी. दाम्पत्य जीवन सुखद व सुन्दर रहेगा. अर्थात् यह सप्ताह आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा.
आपकी आमदनी का स्तर उच्च रहेगा. आय से संबंधित स्रोतों से वांछित लाभ प्राप्त करने के योग बनेंगे. लव लाइफ में पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता की स्थिति और बढ़ेगी. अगर आप अध्ययनरत हैं, तो इस सप्ताह आपको वांछित कामयाबी प्राप्त होने के आसार रहेंगे. आप धन निवेश व पूंजी के मामलों में बढ़त अर्जित करने में कामयाब रहेंगे. सेहत के लिहाज से इस सप्ताह का अंतिम भाग प्रतिकूल रहेगा.
यदि आप प्रतियोगी क्षेत्रों में अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं, तो निश्चित रूप से सफल रहेंगे. आपको किसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए नामित किया जा सकता है. इस सप्ताह आपको सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आप वित्तीय पहलुओं को उच्च बनाने में कामयाब रहेंगे. इस सप्ताह के अंत तक निजी संबंधों में मधुरता आएगी.
इस दौरान सेहत में नरमी की स्थिति पनप सकती है. निजी संबंधों में अनबन की स्थिति रहेगी. इस सप्ताह में आप किस्मत के धनी रहेंगे. आपकी रुचि धर्म व परोपकार के कार्यों की तरफ रहेगी. भाई पक्ष के बीच में समांजस्य बना रहेगा. यदि पूर्व के विवाद हैं तो उनका अंत होना तय है. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आप कार्मिक व व्यापारिक जीवन में खुशहाली प्राप्त करने में सफल रहेंगे.
वैवाहिक जीवन सुन्दर और सुखद रहेगा. सेहत खिली हुई रहेगी. निजी संबंधों में मधुरता का आगाज होग. इस सप्ताह के तृतीय भाग में दोबारा शत्रु व कानूनी मामलों की चिंताएं रहेंगी. सेहत कुछ नरमी के संकेत दे सकती है. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपकी छवि एक संस्कारों से भरे हुए व पहुंचे हुए व्यक्ति के रूप में रहेगी. आप धर्म व परहित के कार्यों में रुचि रख सकते हैं.
इस सप्ताह आपको अपेक्षाकृत अधिक शुभ व सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. सेहत में प्रतिकूल स्थिति रहेगी. कानून व शत्रुओं से पीड़ाएं हो सकती हैं. किसी बड़े लेन-देन में चूक होने के आसार रहेंगे. आपकी व्यापारिक छवि और सुन्दर व सुखद रहेगी. इस सप्ताह के अंतिम भाग में अपेक्षाकृत कुछ उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं. व्यापार से संबंधित मामलों में सावधानी अपेक्षित रहेगी.
प्रेम संबंधों के लिहाज से यह समय बढ़िया रहेगा. आपकी वित्तीय स्थिति पहले मुकाबले अधिक सुखद रहेगी. इस सप्ताह आपको धन निवेश व विदेश के मामलों में वांछित परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आप अधिक अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे. अर्थात् यह सप्ताह आपके लिए अधिक शुभप्रद रहेगा.
इस सप्ताह आपको ज्ञानी व्यक्ति के श्रेणी में शामिल किया जा सकता है. आपका शैक्षिक स्तर उच्च रहेगा. प्रेम संबंधों में चाहत के पल बने रहेंगे. सप्ताह के अंत में आपको शत्रु भय व पीड़ाओं से बचकर रहना होगा. ऋणों के भुगतान की चिंताएं हो सकती हैं. धन निवेश व विदेश के मामलों में आप इस सप्ताह बाजी मार सकते हैं. कुछ मामलों में दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.
इस सप्ताह निजी संबंधों में मधुरता को बनाएं रखने की चुनौती रहेगी. आप निजी व सरकारी क्षेत्रों की इकाइयों में वांछित सेवाएं देने के अवसर प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही कार्मिक व धार्मिक यात्राओं को मूर्तरूप देने पर विचार करेंगे. इस सप्ताह आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. भवन व वाहन सुख आपको भरपूर मिलेगा. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपके प्रेम संबंधों में मधुरता के संकेत रहेंगे.
प्रेम संबंधों में साथी के रूठने की स्थिति हो सकती है. यथासम्भव सावधानी अपेक्षित रहेगी. सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण रहेगी. पत्नी व बच्चों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च रहेगा. इस सप्ताह आप अचल सम्पत्ति को प्राप्त करने में कामयाब रह सकते हैं. आपका प्रवासी जीवन अनुकूलता देने वाला रहेगा. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपके पराक्रम में वृद्धि के योग रहेंगे. आपकी रूचि धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगी.
विरोधी पक्ष कानूनी पेंच फंसा सकते हैं. इस सप्ताह के अंतिम चरणों में आपको सैन्य, सुरक्षा, पराक्रम के कार्यों में बढ़त प्राप्त रहेगी. आप धार्मिक कार्यों को मूर्तरूप देने में कामयाब रहेंगे. सहकर्मियों के मध्य तनाव से बचना रहेगा. इस सप्ताह के अंतिम भाग में अपेक्षाकृत आपको अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी. आप सेहत में सुख की अनुभूति का एहसास करेंगे. इससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.
कार्य व व्यापार के क्रियान्वयन के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. इस दौरान आप अपनों से कुछ समय के लिए दूर जा सकते हैं. यद्यपि आपकी यादें तीव्र रहेंगी. इस सप्ताह आपको कई मामलों में अनुकूल माहौल मिलेगा. सेहत खिली हुई रहेगी. आपकी बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि रहेगी. इस सप्ताह के अंतिम भाग में आप धन निवेश व विदेश मामलों में वांछित परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे.
गुरुवार को राई का दान करने से पूरा दिन शुभ रहता है. इसके अलावा नमक, राई, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च गर्म कोयल में डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से नजर का दोष मिटता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.