Weekly Horoscope 25 to 31 December 2023 : 25 दिसंबर से साल 2023 के आखिरी सप्ताह की शुरुआत हो रही है. यह सप्ताह 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इस सप्ताह के साथ ही साल 2023 सभी को अलविदा कहने जा रहा है. यह सप्ताह कई राशि वालों के लिए सौगातें लेकर आया है. इसके साथ ही यह सप्ताह कई राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि साल 2023 का आखिरी सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है.
इस सप्ताह जीवनसाथी के सहयोग से आपके सभी काम पूरे होंगे. व्यापार में भी लाभ के योग हैं. आपकी दिनचर्या में बदलाव आ सकता है. मिलनसार व्यवहार से समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. कार्यक्षेत्र के विस्तार के प्रयास सफल होंगे. परिवार में मांगलिक आयोजनों पर व्यय होगा. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. यात्रा आपके लिए सुखद रहेगी.
उपाय- इस सप्ताह हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं.
इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. पारिवारिक समस्या के हल में दोस्तों से मदद ले सकते हैं. जीवनशैली पर हो रहे खर्चों में कमी जरूरी है. कारोबार में अचानक लाभ मिलने के योग बनेंगे. भागदौड़ अधिक होने से थकान संभव है. लाभ प्राप्ति में रुकावटें आ सकती हैं. आत्मविश्वास बनाए रखें.
उपाय- भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं.
इस सप्ताह नए एग्रीमेंट हो सकते हैं. जो संतान की उन्नति में सहायक होंगे. आपको मानसिक प्रसन्नता मिलेगी. भौतिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. कई दिनों से जो आप करना चाह रहे थे, वह इस सप्ताह में संभव होगा. अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपका प्रभाव बढ़ने से शत्रु परास्त होंगे. यात्रा में वस्तुएं संभालकर रखें.
उपाय- भगवान गणेश जी के पूजन से लाभ मिलेगा.
आप की तरक्की से आप के ही अपने लोगों को परेशानी होगी. उदर संबंधी विकार हो सकते हैं, सतर्क रहें. इस सप्ताह अपना खान-पान संयमित रखें. व्यावसायिक श्रेष्ठता बढ़ेगी. आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे, रुका हुआ धन मिलने के योग बन रहे हैं. कुसंगती से बचकर रहें. व्यक्तिगत कार्यों में उन्नति की संभावना है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. समाज में आपकी प्रशंसा होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. किसी वस्तु को पाने की ललक रहेगी. जीवनसाथी से क्रोध पूर्वक व्यवहार न करें.
उपाय- भगवान शिव की पूजा आपको लाभ देगी.
इस सप्ताह नौकरी में चल रही परेशानियां समाप्त होगी. राजनीतिक मामलों में खराब अनुभव मिल सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में तरक्की संभव है. आपको व्यवहार कुशलता का लाभ मिलेगा. व्यसन न करें. अन्यथा अपमानित होना तय है.आपके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने का समय है. जीवनसाथी के साथ यात्रा के योग हैं. यश, उत्साह बढ़ेगा. रोजगार में आय के स्थायी स्रोत प्राप्त होने के योग हैं. राजनीती से जुड़े लोगों के लिए समय अधिक मेहनत कराने वाला है.
उपाय- भगवान लक्ष्मीनारायण का पूजा करें.
समय की उपयोगिता को समझते हुए कार्य करें. संतान के करियर में आ रही अड़चनें दूर होंगी. आज कोई भी जोखिम भरा कार्य करने से बचें. आर्थिक निवेश शुभ रहेगा. संतान सुख संभव है. संतान से शुभ एवं अनुकूल समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जरूरतमंद व्यक्ति पर परोपकार करेंगे. व्यवसाय में कार्य का विस्तार होगा. रिश्तेदारों से संबंध प्रगाढ़ होंगे. रुका हुआ पैसा मिलेगा. पेट से संबंधित रोग से पीड़ित रह सकते हैं.
उपाय- देवी-दुर्गा की चालीसा का पाठ करें.
किसी की सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें, इससे आपके निजी संबंध कमजोर हो सकते हैं. अपनी बुद्धि-विवेक से काम करें. माता-पिता की सेवा से विमुख न हो, इस अवसर का लाभ लेने के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. अपने अधिकार का प्रयोग कर किसी काम को पूरा करेंगे. अपनों के द्वारा धोखा मिलेगा. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. बुद्धिमानी से समस्या का समाधान संभव है. व्यर्थ में संदेह नहीं करें. व्यापार लाभप्रद रहेगा. नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी.
उपाय- प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें.
यह सप्ताह आपके लिए बहुत खास होगा. दूसरों को अपमानित करने से बचें. धनकोष में वृद्धि होगी. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं, नुकसान आपको होगा. कम समय में कार्य को पूरा करेंगे. अपने महत्व को भूलें नहीं. श्रेष्ठजनों से मेल होगा. व्यापारिक निर्णय समय पर लें, लाभ की संभावना है. परिवार की उलझन खत्म होगी. मन की बात कहने का अवसर मिलेगा.
उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
इस सप्ताह अपनों का दिल जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत करें और दूसरों के भरोसे काम न करें. नया कारोबर शुरू करने का मन बनेगा. परिवार की स्थिति में सुधार हो सकता है. सरकारी, कानूनी विवाद आप के पक्ष में हल होंगे. व्यवसाय में पहले किए गए कार्यों के लाभदायी परिणाम मिलेंगे. परिवार की चिंता बनी रहेगी. वाहन सुख प्राप्त होने के योग हैं. किसी योजना का लाभ मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है.
उपाय- भगवान विष्णु का पूजन लाभ देगा.
इस सप्ताह आपको मानसिक शांति मिलेगी. कार्यस्थल पर बदलाव हो सकता है. व्यापारिक उन्नति मिलने के योग हैं. विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. संतान का सुख मिलेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा. स्वयं पर विश्वास करें औरों की देखा-देखी न करें. आज भेंट, उपहार मिलने के योग हैं. कार्यस्थल पर कार्यक्षमता बढ़ेगी. निजी समस्या आपके प्रयत्नों से हल होगी. रोजगार में तरक्की के योग हैं. खर्चों में कमी आवश्यक है. दूसरे के भरोसे बैठे रहे तो काम इस सप्ताह भी अधूरे रहेंगे.
उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ और हनुमान जी का पूजन करें.
व्यापार से संबंधित योजनाएं लाभप्रद सिद्ध होंगी. अपनी छवि सुधारने में लगे रहेंगे. शत्रु परास्त होंगे. आवास-निवास संबन्धित समस्या का समाधान होगा. शारीरिक पीड़ा संभव है. बिना सोचे समझे कुछ न करें. आप अपनी बातों से अपनों को नाराज कर देंगे. पूंजी निवेश लाभदायी रहेगा. व्यापार में वृद्धि संभव है. सतर्कता के कारण काम आपकी योजनाओं के अनुसार होंगे. सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगा.
उपाय- गाय को रोटी खिलाएं.
दूसरों की उन्नति से ईर्ष्या न करें. अपनी सोच को बदलें. नौकरी में आशानुकूल स्थिति बनेगी. व्यर्थ की शान-शौकत से दूर रहें. शुभ समाचार मिलने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन अच्छा नहीं है. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संबंधों का लाभ लेने में पीछे नहीं हटेंगे. सामाजिक कीर्ति में वृद्धि होगी. कार्यों को टालने का प्रयास न करें.
उपाय- प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें.