menu-icon
India Daily

आषाढ़ महीने का पहला मंगलवार आज, कर लें ये उपाय, दूर होंगी समस्याएं

Ashadha Mangalwar 2024: बीते 23 जून से आषाढ़ माह की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने का पहला मंगलवार 25 जून को पड़ने जा रहा है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. उनकी आराधना त्वरित फल प्रदान करती है. मान्यता है कि भगवान हनुमान की पूजा करने से जीवन के वे असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
hanuman
Courtesy: pexels

 Ashadha Mangalwar 2024: 25 जून को साल 2024 के आषाढ़ माह का पहला मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित होता है. भगवान हनुमान कलयुग में जाग्रत देव हैं. इनकी पूजा मात्र से सभी दुखों का अंत हो जाता है. हनुमान जी का नाम लेने से नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है. इसके साथ ही दुर्भाग्य भी सौभाग्य में परिवर्तित हो जाता है. इस महीने में की गई भगवान हनुमान की पूजा  शुभ फल प्रदान करती है. 

आषाढ़ माह के पहले मंगलवार पर अगर आप अपनी समस्या के अनुसार कार्य करेंगे तो आपके बिगड़े काम भी बनने लगेंगे. इस के साथ ही भगवान हनुमान भी प्रसन्न होंगे. भगवान हनुमान की पूजा के साथ ही उनके प्रभु श्रीराम का पूजन अति आवश्यक है. आइए जानते हैं कि आषाढ़ माह के पहले मंगलवार को कौन उपाय करें. 

इस उपाय से आएगी धन और समृद्धि

धन और समृद्धि पाने के लिए मंगलवार की रात्रि को सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आर्थिक परेशानी दूर होंगी और धन का आगमन होगा. 

परेशानियों से मिलती है मुक्ति 

अगर आप किसी परेशानी से जूझ रह हैं तो आषाढ़ा माह के पहले मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के मंदिर में एक नारियल अपने ऊपर से सात बार घुमाकर मंदिर में फोड़ दें. इससे आपकी परेशानियों का अंत हो जाएगा. 

पूरी होगी मनोकामना 

मनोकामना पूर्ति के लिए मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर उसमें कुमकुक और चंदन से श्रीराम लिखें. अब अपनी मनोकामना कहते हुए इसे भगवान हनुमान को अर्पित कर दें. इस उपाय से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. 

दूर होती है शनि की महादशा

अगर आपकी कुंडली में शनि की महादशा चल रही है तो मंगलवार के दिन 108 तुलसी के पत्ते लेकर उनपर चंदन से श्रीराम लिखें और इसकी माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें. 

अकाल मृत्यु से मिलेगी मुक्ति

अकाल मृत्यु से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन सुबह नहाकर हनुमान मंदिर में जाएं और भगवान हनुमान को सिंदूर अर्पित करें. इसके बाद मिट्टी के दीए में घी लेकर दीपक जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें. इस उपाय को 11 मंगलवार तक करें. अकाल मृत्यु के योग टल जाएंगे. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.