Vivah Shubh Muhurat 2025: साल 2025 में खूब बजेंगी शहनाइयां, यहां देखें विवाह शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट
Vivah Shubh Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शादी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का बहुत खास महत्व होता है. जब भी शादी की बात होती है, सबसे पहले शुभ मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है. नए साल 2025 में शादियों के लिए ढेर सारे शुभ मुहूर्त हैं. इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक शादी के शुभ अवसरों की कमी नहीं होगी और हर महीने शहनाइयां गूंजेंगी.
Vivah Shubh Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शादी जैसे मांगलिक कार्यों का बेहद महत्व होता है और इन्हें हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना बेहतर माना जाता है. विवाह का दिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे खास दिन होता है, इसलिए इस कार्य के लिए खास मुहूर्त और तिथियां निर्धारित की जाती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, साल 2025 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है. तो आइए जानते हैं इस साल शादी के लिए शुभ मुहूर्त की पूरी सूची.
साल 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी 2025
16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 जनवरी महीने में विवाह के लिए ये सभी तिथियां शुभ मानी जा रही हैं.
फरवरी 2025
2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25 फरवरी. फरवरी में शादी के लिए ये तारीख शुभ हैं. प्रेमी-जोड़े भी इन दिनों को खास बना सकते हैं.
मार्च 2025
मार्च में 1, 2, 5, 6, 7, 12 तारीख शुभ हैं.
अप्रैल 2025
अप्रैल में भी कई अच्छे दिन हैं जो शादी के लिए शुभ माने जा रहे हैं जिसमें 14, 16, 18, 19, 20, 21, 29, 30 तारीख शामिल है.
मई 2025
मई में शादी के लिए एक लंबी लिस्ट है जो इस महीने को विवाह के लिए बहुत ही शुभ बनाती है. 5, 6, 8, 9, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 27, 28 मई काफी शुभ साबित हो सकते हैं.
जून 2025
जून में 2, 3 और 4 तारीख विवाह के लिए खास दिन हैं.
नवंबर 2025
नवंबर में भी विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं जिसमें 2, 3, 8, 12, 15, 16, 22, 23, 25 तारीख शामिल है.
दिसंबर 2025
4, 5, 6 दिसंबर में इन तीन तिथियों पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
इन महीनों में नहीं होगा विवाह
साल 2025 में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में विवाह नहीं होंगे. इसकी वजह है कि इन महीनों में श्रीहरि योग का प्रभाव रहेगा, जब श्रीहरि योग निद्रा में चले जाएंगे. इस समय के दौरान सभी मांगलिक कार्यों, जिनमें विवाह भी शामिल है को नहीं किया जा सकता. यह अवधि 6 जुलाई से 31 अक्टूबर तक रहेगी. इसलिए, अगर आप 2025 में शादी के बारे में सोच रहे हैं, तो इन महीनों को छोड़कर बाकी महीनों में विवाह के शुभ मुहूर्त पर विचार कर सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.