menu-icon
India Daily

vastu tips: बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें, गरीबी के साथ आते हैं रोग

vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनको भूलकर भी बाथरूम में नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसी चीजों को बाथरूम में रखने से दुर्भाग्य आता है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
vastu tips: बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें, गरीबी के साथ आते हैं रोग

vastu tips: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको घर के बाथरूम में रखने से आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. इसके साथ ही परिवार के लोगों की सेहत पर भी इसका काफी खराब असर पड़ता है.

घर की ऊर्जा उसमें रहने वालों के जीवन को भी प्रभावित करती है. घर का वास्तु बिगड़ने पर परिवार की सेहत, आर्थिक स्थिति पर काफी खराब असर पड़ता है. इसी प्रकार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनको अगर आप बाथरूम में रखते हैं तो आपके पास गरीबी आती है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों की सेहत भी खराब बनी रहती है. घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और वास्तुदोष भी लगता है. इस कारण घर के बाथरूम में इन चीजों को नहीं रखना चाहिए.

खाली बाल्टी

bucket
photo credit- pexels

बाथरूम में आपको भूलकर भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. सुबह उठकर खाली बाल्टी देखने से आपकी जेब भी खाली हो सकती है. इस कारण बाल्टी में पानी भरकर ही रखें. इसके अलावा किसी प्रकार का टूटा-फूटा मग या फिर बाल्टी को भी बाथरूम में नहीं रखना चाहिए.

पौधे

plant in bathroom
photo credit- pexels

बाथरूम में पौधों को रखना भी शुभ नहीं माना जाता है. बाथरूम ही नहीं घर में भी सूखे पौधे नहीं रखने चाहिए. सूखे पौधे को रखने से घर में निगेटिव एनर्जी आती है.

टूटा कांच

break mirror
photo credit- pexels

अगर आपकी बाथरूम में टूटा हुआ कांच या शीशा है तो उसे आज ही अपनी बाथरूम से बाहर करवा दें. टूटे हुए कांच से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

खराब नल

open tap
photo credit- pexels

जब बाथरूम में कई नल होते हैं तो लोग अक्सर खराब नलों पर ध्यान नहीं देते हैं. यह वास्तु की दृष्टि से सही नहीं है. अगर किसी नल से हर समय पानी टपकता है तो इससे आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा कम होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है.

गीले कपड़े

wet clothes
photo credit- pexels

कई लोग अपने गीले कपड़े बाथरूम में ही छोड़ देते हैं, जो कि गलत है. ऐसा करने से वास्तु के साथ ही सूर्य दोष भी लगता है. इससे जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाता है.

फटी-पुरानी तस्वीरें

photo in handf
photo credit- pexels

आपको अपने बाथरूम में टूटी-फूटी या फिर फटी हुई तस्वीरें बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर-परिवार में कलह और कलेश होता है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.