menu-icon
India Daily

Vastu Tips: घर की इन चीजों को कभी न रखें खाली, वरना रातों-रात हो जाएंगे कंगाल

घर में कुछ वस्तुओं को खाली छोड़ना अत्यंत नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. यह न केवल घर के वातावरण को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार के सदस्यों पर भी बुरा असर डालता है. इसलिए, इन वस्तुओं को हमेशा भरा रखना आवश्यक है ताकि सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Vastu Tips
Courtesy: Vastu Tips

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की सुख-समृद्धि के लिए कई नियम बताए गए हैं. इनमें से कुछ नियम ऐसे हैं जिनका पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, जबकि कुछ चीजों को नजरअंदाज करने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ पात्रों या चीजों को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक और मानसिक कष्ट बढ़ सकता है. आइए जानते हैं वे चार चीजें जिन्हें कभी खाली नहीं रखना चाहिए.

1. पूजा स्थल का जल पात्र न रखें खाली

हर हिंदू घर में पूजा स्थल पर जल का एक पात्र जरूर रखा जाता है. मान्यता है कि इस जल पात्र में देवी-देवताओं का वास होता है और यह सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है. अगर यह पात्र खाली रह जाता है तो घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है और देवी-देवताओं की कृपा कम हो सकती है. इसलिए इसे हमेशा शुद्ध जल से भरकर रखना चाहिए.

2. बाल्टी को कभी न रखें खाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में रखी बाल्टी को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से घर में आर्थिक अस्थिरता और नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. खासतौर पर सुबह घर से निकलने से पहले अगर आप खाली बाल्टी देखते हैं, तो दिनभर के कामों में रुकावटें आ सकती हैं. वास्तु के अनुसार, नीले या आसमानी रंग की बाल्टी का उपयोग करना शुभ माना जाता है.

3. अन्न के पात्र को न छोड़ें खाली

रसोई घर में अनाज के भंडार को हमेशा भरा रखना चाहिए. चावल, आटा, दाल जैसे अन्न के पात्र कभी खाली नहीं होने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर घर में अन्न का भंडार खाली होता है, तो धन की हानि और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके विपरीत, यदि अन्न के पात्र हमेशा भरे रहते हैं तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

4. तिजोरी को रखें भरा हुआ

वास्तु शास्त्र में तिजोरी को धन और लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. यदि तिजोरी खाली रहती है, तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है और इससे धन हानि हो सकती है. माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इसके लिए तिजोरी में हमेशा कुछ न कुछ धन या चांदी का सिक्का जरूर रखना चाहिए. इससे आर्थिक उन्नति के योग बनते हैं और घर में बरकत बनी रहती है.

आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के इन नियमों का पालन करके आप अपने घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रख सकते हैं. पूजा स्थल, बाल्टी, अन्न पात्र और तिजोरी को खाली न रखकर आप नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं और जीवन में सफलता की ओर बढ़ सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. हम किसी भी सत्यता का प्रमाण नहीं देते हैं.)