वास्तु-शास्त्र में लोगों का काफी विश्वास होता है, कहते हैं अगर आप मानते हैं तो चीजें आपके साथ होती हैं. जिन लोगों का इस पर विश्वास होता है वो लोग घर बनाने से लेकर उसमें रखा सामान तक वास्तु के हिसाब से रखते हैं. कई बार गलत दिशा में सोने से, खाना खाने से या फिर चीजे रखने से भी व्यक्ति को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे घर में नेगेटिविटी और दरिद्रता आती है और साथ ही घर में रहने वाले सदस्यों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं जूझना पड़ता है.
अगर आप भी आर्थिक तंगी या फिर स्वास्थ संबंधी समस्या झेल रहे हैं तो घर के बाथरूम पर थोड़ा ध्यान दें और इन चीजों को अपने वाशरूम से दूर कर दें. ये 5 5 चीजें जिससे वास्तु दोष लग सकता है, और साथ ही कई परेशानियां खड़ी कर देता है.
टूटा शीशा नहीं रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में गलती से भी टूटा शीशा नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह दरिद्रता की निशानी है. अगर आपके वाशरूम का भी शीशा फूट चुका है तो बिना किसी देरी के इसको हटा दें और नया लगवा लें. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो टूटा हुआ शीशा व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित करता है.
टूटी चप्पल
बाथरूम में टूटी चप्पल भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये दरिद्रता लाता है और इससे व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आती हैं. वॉशरूम में टूटी चप्पल रखना आपके ग्रहों को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इसको आज ही हटा दें.
गीले कपड़े
बाथरूम में भीगे कपड़े रखने की लगभग हर किसी की आदत है जिसको तुरंत बदलना चाहिए. गीले कपड़ों को रखने के बजाय इन्हें धुलकर तुरंत सूखने के लिए डाल दें. जो ऐसा नहीं करता है उसको सूर्यदोष लगता है.
खाली बाल्टी
खाली बाल्टी भी वॉशरूम में रखना अच्छा नहीं होता है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर आपके बाथरूम में खाली बाल्टी हैं तो इसको या तो पानी भरकर रख दें या फिर उल्टा करके रख दें क्योंकि इससे घर में दुर्भाग्य आता है.
पेड़-पौधे न लगाएं
लोगों को पेड़-पौधे लगाने का काफी शौक होता है. अगर आपने वॉशरूम में पेड़-पौधे लगा रखें हैं तो इसको हट दें क्योंकि इससे जीवन में कई बाधाएं आती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.