Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vaastushastra) का बहुत महत्व है. कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पूजा करने का विधान है. फिर चाहे वो घर या प्लॉट खरीदने के काम ही क्यों न हो. वास्तु शास्त्र में बहुत सी ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के हिसाब से ही हमें नया घर खरीदना या बनवाना चाहिए. बहुत से लोग इन सब चीजों को नहीं मानते बाद में उन्हें जीवन में अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि घर, प्लॉट खरीदते समय ही वास्तु का विचार करना बहुत जरूरी है.
घर का मुख्य द्वार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. घर बनवाते समय हमें दिशाओं का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. यदि वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर न बना हो तो हमेशा क्लेश होता रहता है. वास्तु के हिसाब से घर का मुख्य द्वारा हमेशा उत्तर-पूर्व, उत्तर, पूर्व या पश्चिम की ओर होना बड़ा ही शुभ माना जाता है. इनमें से भी अगर आपका घर पूर्व दिशा में हो तो घर में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है. दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण, उत्तर-पश्चिम (उत्तर दिशा) या दक्षिण-पूर्व दिशा में घर का मुख्य द्वारा करने से बचें.
रसोई को किसी भी घर का ऊर्जा का प्रमुख स्रोत माना जाता है. अगर आपके घर में किचन सही दिशा में बना है तो घरवालों का स्वास्थ्य सही रहता है. नकारात्मक शक्ति का वास नहीं होता. रसोई बनवाते समय वास्तु शास्त्र का सहारा लें. विशेषज्ञों से पूछकर ही रसोई का निर्माण करवाना चाहिए. वास्तु के अनुसार रसोई का स्थान घर के दक्षिण-पूर्व कोने में होना बहुत ही शुभ होता है. क्योंकि अग्नि देव का स्थान इसी दिशा में होता है. खाना बनाते समय अगर आपको मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
यह भी पढ़ें- Haldi Ke Upay: हल्दी दूर करेगी गरीबी, जीवन में भर देगी रंग, बस करने होंगे ये 5 उपाय