menu-icon
India Daily

Vaikunta Ekadasi 2025: वैकुंठ एकादशी कब? TTD ने वेंकटेश्वर मंदिर में टिकट बुकिंग की शुरू; जानें पूरी डिटेल्स

Tirumala Tirupati Devasthanams: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की घोषणा कर दी है. यह पवित्र उत्सव 10 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा, जिसमें लाखों भक्तों के तिरुमाला पहुंचने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vaikunta Ekadasi 2025
Courtesy: Pinterest

Vaikunta Ekadasi 2025: साल 2025 में 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस शुभ अवसर के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की घोषणा कर दी है. ह पवित्र उत्सव 10 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा, जिसमें लाखों भक्तों के तिरुमाला पहुंचने की उम्मीद है.

23 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं, स्पेशल एंट्री दर्शन (SED) टिकट 24 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से उपलब्ध है. 

कैसे करें टिकट बुक?

भक्त TTD की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. वैकुंठ द्वार, जो मंदिर के गर्भगृह के चारों ओर स्थित है वह 10 दिन के वैकुंठ एकादशी उत्सव के दौरान खुला रहेगा. भक्तों की भारी भीड़ को संभालने के लिए SSD टोकन  9 केंद्रों पर बांटा गया है.

  • तिरुपति: MR पल्लि, जीवकोना, रामानायडु स्कूल, रामचंद्र पुष्करिणी, इंदिरा मैदान, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, भूदेवी कॉम्प्लेक्स  
  • तिरुमाला: कौस्तुभम गेस्टहाउस. इन टोकन के बिना दर्शन कतार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

वैकुंठ एकादशी और द्वादशी

  • वैकुंठ एकादशी: 10 जनवरी 2025, सुबह 4:45 बजे वीआईपी प्रोटोकॉल दर्शन होगा और सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्वर्ण रथ (सोने का रथ) की भव्य शोभायात्रा
  • द्वादशी (11 जनवरी 2025): सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक चक्र स्नानम (पवित्र स्नान) श्रीवारी पुष्करिणी में

भक्तों के लिए सुविधाएं 

  • अन्नदानम (मुफ्त भोजन): सुबह 6 बजे से आधी रात तक भक्तों को चाय, कॉफी, दूध, उपमा, शुगर पोंगली और पोंगली परोसी जाएगी.  
  • लड्डू वितरण: 3.5 लाख लड्डुओं का स्टॉक तैयार रहेगा.
  • यातायात प्रबंधन: स्थानीय पुलिस ने भक्तों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्रबंधन की योजना बनाई है .

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.