Utpanna Ekadashi Vrat Bhog 2024: उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर 2024 को रखा जाएगा. यह व्रत मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आता है और इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. व्रत रखने और विष्णु जी की उपासना करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि आती है.
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कुछ खास भोग अर्पित करना ज्यादा लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से जीवन में शुभ फल मिलते हैं और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. चलिए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कौन सा भोग लगाना चाहिए.
उत्पन्ना एकादशी के दिन केले का भोग भगवान विष्णु को अर्पित करें. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख और समृद्धि आती है.
पंचामृत भगवान विष्णु को अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और धन में वृद्धि होती है. यह भोग बेहद शुभ माना जाता है.
साबूदाना की खीर भगवान विष्णु को अर्पित करने से धन और करियर में तरक्की मिलती है. इसे इस दिन खास रूप से अर्पित करना चाहिए.
भगवान विष्णु को दूध और दही का भोग बहुत प्रिय है. इस भोग को अर्पित करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जीवन में आशीर्वाद मिलता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.