Trigrahi Yoga: ग्रहों और नक्षत्रों की चाल हर समयान्तराल में बदल जाती है. इन ग्रहों और नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए अशुभ रहता है.
अप्रैल में मेष राशि में सूर्य और शुक्र ग्रह का गोचर हो गया है. वहीं, इस राशि में देवगुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. मेष राशि में शुक्र, सूर्य और गुरु के संयोग से त्रिग्रही योग का निर्माण हो गया है. कुछ के राशि वालों के लिए यह योग काफी शानदार तो कुछ के लिए चिंताजनक समय लेकर आने वाला है. यह त्रिग्रही योग कुल 6 राशि वालों के लिए काफी शानदार समय लेकर आया है. आइए जानते हैं कि त्रिग्रही योग से किन राशि वालों का अच्छा समय आया है.
इस राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि वालों के शत्रु परास्त होंगे. आपके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपकी व्याापारिक स्थिति में सुधार आएगा. धन आगमन के स्रोत बनेंगे. आपको जीवन के सभी क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं.
कन्या राशि वालों के लिए समय काफी शुभ रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ के कई सारे अवसर मिलने की संभावना है. आपके अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास की वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. पैतृक संपत्ति से आपको लाभ होने की संभावना है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.
प्रापर्टी से जुड़े हर प्रकार के विवाद दूर होंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको शुभ समाचार मिलेंगे. व्यापार में आपको धन लाभ होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होने की उम्मीद है. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलने की उम्मीद है. आपके सुख और सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. कानूनी मामलों में आपको जीत मिल सकती है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इसके साथ ही लव लाइफ में मधुरता आने के योग हैं.
आपको ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. हर क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलेगी. इसके साथ ही कानूनी मामलों में आपको जीत मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. लव लाइफ अच्छी रहने वाली है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.