Venus Horoscope: शुक्र को धन, यश, वैभव, ऐश्वर्य और भोग विलास का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह का संबंध माता लक्ष्मी से भी है. शुक्र ग्रह की मजबूती व्यक्ति को धनवान बना सकती है. शुक्र का शुभ फल व्यक्ति के घर की तिजोरिया धन से भर देता है. शुक्र आज 7 जुलाई की सुबह 4 बजे मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर कर गए हैं. अब वे 30 जून तक इसी राशि में रहेंगे.
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. चंद्रमा का शुक्र राशि में गोचर कुछ राशि वालों पर धन वर्षा कराएगा. यह गोचर कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है. आइए जानते हैं कि कर्क राशि में शुक्र का गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी. लाइफ में रोमांस और अट्रैक्शन बना रहेगा. छोटी-मोटी ट्रिप पर भी जाने की संभावना बन रही है. करियर में आपको नए टास्क मिल सकते हैं. इस दौरान आप प्रोफेशनल और फाइनेंशियल लाइफ में खूब तरक्की करेंगे.
शुक्र का कर्क राशि में तुला राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको आपके हार्ड वर्क का रिजल्ट मिलेगा. सुख और शांति से घर का माहौल खूब खुशनुमा रहेगा. लवर के साथ डेट पर जा सकते हैं. इस दौरान आय के नए स्रोत मिलेंगे. नई जॉब आपको मिल सकती है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय बेहद ही लाभकारी रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की मिलेगी. इंवेस्ट करने के लिए आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है. इससे आपका प्रॉफिट बढ़ेगा.इस दौरान आप यात्रा पर भी जा सकते हैं. फाइनेंशियल तौर पर आप प्रॉफिट में रहने वाले हैं. लाइफ में रोमांस बना रहेगा. पूजा-पाठ में आपका मन अधिक लगेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.