Mars Transit: वैदिक ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, साहस, शक्ति और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है. जब भी मंगल अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं तो उसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कुछ के लिए ये बेहद शुभ तो कुछ के लिए यह समयस्या पैदा करने वाला हो सकता है. मंगल का प्रभाव व्यक्ति को निडर और साहसी बना सकता है.
8 जुलाई के दिन मंगल कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश कर कर चुके हैं. कृत्तिका नक्षत्र में मंगल ने सुबह 2 बजकर 11 मिनट पर प्रवेश किया था. कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो गया है. आइए जानते हैं कि मंगल का नक्षत्र परिवर्तन किनके लिए अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश काफी अच्छा रहने वाला है. इससे इस राशि वालों को खूब धन लाभ होगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य सफल होंगे. नौकरी और कारोबार में वातावरण आपके अनुकूल रहने वाला है. सरकारी कर्मचारी हैं तो तबादले के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अपार सफलता मिलेगी. रिश्तों के बीच की कड़वाहट दूर होगी. शैक्षिक कार्यों में आपका मन लगेगा. नौकरी करते हैं तो अधिकारियों का आपको सपोर्ट मिलेगा और शत्रु परास्त होंगे. जीवन खूब खुशनुमा हो जाएगा.
कन्या राशि वालों के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन काफी अच्छा रहने वाला है. जीवन में इस दौरान आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नई प्रॉपर्टी और वाहन की खरीदारी के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी. रिश्तों में आपसी समझ और तालमेल अच्छा होगा. विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश काफी अच्छा समय लेकर आने वाला है. आपको मनचाही नौकरी मिलेगी और धन को लेकर चल रहे विवादों से छुटकारा मिल सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको विजय मिलेगी. वैवाहिक जीवन में खुशहाली मिलने के योग हैं. भाग्य आपका साथ देगा. करियर में आपको बड़ी कामयाबी हासिल होगी. संतान पक्ष से आपको शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं. करियर संबंधी बाधाएं दूर होगी. धन की आवक बढ़ेगी. व्यापार में मुनाफा होगा. कार्यों में आने वाली विघ्न बाधाएं दूर होंगी और स्वास्थ्य में सुधार आएगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.