Mars Transit: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ऊर्जा, भूमि, भाई, साहस, पराक्रम, शौर्य के कारक माने जाते हैं. मंगल का शुभ प्रभाव जीवन के खुशहाल बना देता है. मंगल अभी मीन राशि में विराजमान हैं. यहां पर वे मायावी राहु के बैठे हुए हैं. अब आगामी 1 जून को वे अपनी राशि मेष में विराजमान होने वाले हैं. मेष राशि में विराजित होते ही ये अपना कमाल दिखाएंगे और कुछ राशि वालों को मालामाल कर देंगे.
मंगल गुरु की राशि मीन से निकलकर अपनी राशि में 1 जून को आ जाएंगे. इसके बाद वे इस राशि में 12 जुलाई तक विराजमान रहने वाला हैं. मंगल के गोचर करने से मेष राशि में रुचक राजयोग का निर्माण हो जाएगा. यह राजयोग कुछ राशि वालों की किस्मत को चमका देगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए मंगल का गोचर शानदार समय लेकर आने वाला है.
कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर काफी अच्छा समय लेकर आने वाला है. इस दौरान कर्क राशि वाले व्यापारियों को अपनी पुरानी इंवेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिलेगा. करियर में लोग आपके कार्य की तारीफ करेंगे. आपका मान-सम्मान खूब बढ़ेगा. आप एनर्जी से पूरे भरे रहेंगे. आपको परिवार का खूब सपोर्ट मिलेगा. घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहने वाली है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए शानदार समय आने वाला है. मंगल का गोचर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी कर देगा. काम के सिलसिले में आप विदेश जा सकते हैं. लाइफ पार्टनर आपका फुल सपोर्ट करेगा. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा.
धनु राशि के लिए मंगल का गोचर काफी अच्छा समय लेकर आने वाला है. इस दौरान आप पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे. काम पर आपका फोकस बना रहने वाला है. आप खुद को प्रोडक्टिव और कॉन्फिडेंट फील करेंगे. इसके साथ ही धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा. लाइफ में बैलेंस बना रहेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.