Mokshada Ekadashi: आज यानी 11 दिसंबर 2024, को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज के दिन ही 'मोक्षदा एकादशी' का व्रत किया जाएगा. इसके साथ ही आज ही के दिन गीता जयंती भी मनाई जाएगी. इस दिन कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं.
हिंदू धार्मिक विश्वासों के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और श्री कृष्ण की पूजा से मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही, यदि किसी व्यक्ति को संतान, धन या विवाह की इच्छा है, तो वह भी पूरी हो जाती है. इस दिन शंख, चक्र और गदा धारण करने वाले भगवान विष्णु के चार भुजाओं वाले रूप की पूजा की जाती है, जिससे पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. यह भी माना जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को उतना पुण्य मिलता है, जितना हजारों वर्षों तक तपस्या करने से प्राप्त होता है.
यहां देखें आज का पूरा पंचांग-
तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (रात 01:13 बजे तक)
नक्षत्र: रेवती
वार: बुधवार
ऋतु: हेमंत
सूर्योदय: सुबह 06:59 बजे
सूर्यास्त: शाम 05:26 बजे
चंद्रोदय: दोपहर 01:56 बजे
चन्द्रास्त: रात 03:27 बजे
चन्द्र राशि: मीन
'मोक्षदा एकादशी' के दिन बन रहे हैं ये शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05:15 बजे से 06:09 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:22 बजे से 05:50 बजे तक
निशिता मुहूर्त: रात 11:48 बजे से 12:42 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
रवि योग: सुबह 07:04 बजे से 11:48 बजे तक
आज के दिन का अशुभ समय-
राहुकाल: दोपहर 12:18 बजे से 01:36 बजे तक
गुलिक काल: दोपहर 11:00 बजे से 12:25 बजे तक
दिशा शूल: उत्तर
गण्डमूल: पूरे दिन
पंचक: सुबह 07:04 बजे से 11:48 बजे तक
नक्षत्रों के लिए उत्तम ताराबल-
अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
राशियों के लिए उत्तम चन्द्रबल- वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन.
यह जानकारी विभिन्न ज्योतिषियों, पंचांगों और धार्मिक मान्यताओं से ली गई है और यह केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है.