menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal: कुंभ सेहत को लेकर रहें सावधान, तो इन 4 राशियों के लिए होगा खास दिन; जानें आज के दिन कैसी होगी किस्मत

आज सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेगा और शनि तथा बुध के साथ युति संबंध बनाएगा. ऐसे में आज का दिन मेष, मिथुन और मकर राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. आइए जानते हैं 12 फरवरी का राशिफल, जो मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Rashifal: 12 फरवरी को चंद्रमा के साथ सूर्य का भी गोचर होने जा रहा है, जिससे कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. इस दिन चंद्रमा शशि उपरांत गजकेसरी योग का निर्माण करेंगे और आश्लेषा से मघा नक्षत्र पर गोचर करेंगे. वहीं, आज सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेगा और शनि तथा बुध के साथ युति संबंध बनाएगा. ऐसे में आज का दिन मेष, मिथुन और मकर राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. आइए जानते हैं 12 फरवरी का राशिफल, जो मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है.

मेष राशि: सफलता से भरा रहेगा दिन

आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा. आपको एक के बाद एक अच्छे अवसर मिलते रहेंगे, लेकिन पारिवारिक तनाव को कम करने की जरूरत है. शाम के समय आप अपने पिता से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह ले सकते हैं. नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक मामलों में धैर्य बनाए रखें. शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.

भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: शिवजी के मंत्र "ॐ नमः शिवाय" का जप करें.

वृषभ राशि: नए कमाई के स्रोत मिलेंगे

वृषभ राशि के लिए आज का दिन सुखमय रहेगा. लव लाइफ में साथी के साथ विश्वास और तालमेल बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में आप खर्चों पर नियंत्रण रख पाएंगे. साथ ही, कुछ नए कमाई के स्रोत भी मिलेंगे, जिससे आपका बजट संतुलित रहेगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास सफल होंगे. धार्मिक कार्यों में भी भाग ले सकते हैं.

भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: तुलसी माता को जल और दूध से अर्घ्य दें.

मिथुन राशि: भाग्यवर्धक अवसर मिलेंगे

मिथुन राशि के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक रहेगा. भाग्य के साथ परिश्रम का भी लाभ मिलेगा. परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा पाएंगे. आज कुछ ऐसे मौके मिलेंगे, जिन्हें आप छोड़ नहीं पाएंगे. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और उससे लाभ मिलेगा. परिवार के बच्चों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा.

भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाएं.

कर्क राशि: पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. चंद्रमा के शुभ गोचर से मानसिक शांति मिलेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियाँ आएंगी. आपको आज कुछ अच्छी खबर मिलेगी और भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से भी आर्थिक लाभ हो सकता है.

भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: गुरुजनों से आर्शीवाद लें.

सिंह राशि: जीवनसाथी की प्रगति से खुशी

सिंह राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. जीवनसाथी की प्रगति से खुशी मिलेगी, लेकिन सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. प्रेमी से सायंकाल में मतभेद हो सकते हैं. आपको आज किसी अप्रत्याशित व्यक्ति से मदद मिल सकती है.

भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: देवी लक्ष्मी की पूजा करें और श्रीसूक्त का पाठ करें.

कन्या राशि: भौतिक सुख साधन प्राप्त होंगे

कन्या राशि के जातकों को आज भौतिक सुख और संपत्ति मिल सकती है. विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता मिलेगी. आर्थिक मामलों में खर्च बढ़ सकता है, लेकिन आप इसे नियंत्रित कर पाएंगे. किसी पुण्य कार्य में भाग लेने का अवसर मिलेगा और कारोबार में वाणी से लाभ होगा.

भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: अन्न का दान करें.

तुला राशि: दिन मिश्रित रहेगा

तुला राशि के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा. पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. लेकिन कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और मानसिक दबाव कम होगा. रिश्तेदारों से सहयोग मिल सकता है. शाम को प्रियजन से मुलाकात हो सकती है.

भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

वृश्चिक राशि: धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे

वृश्चिक राशि के जातकों को आलस्य छोड़कर काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. यदि संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है तो विजय मिल सकती है. संतान की शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा और धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं.

भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: गणपतिजी को 11 दूर्वा चढ़ाएं.

धनु राशि: सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा

धनु राशि के लिए आज का दिन सामाजिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा. संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है और आपके सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा. यात्रा पर जाने से पहले अच्छे से तैयारी करें और स्वास्थ्य पर खर्च होने की संभावना है.

भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: भगवान विष्णु का पूजन करें.

मकर राशि: कोई बड़ी चाहत पूरी होगी

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रहेगा. आपको कोई मूल्यवान वस्तु मिल सकती है और आपकी चिर प्रतिक्षित चाहत पूरी हो सकती है. परिवार के साथ छोटी यात्रा का प्लान कर सकते हैं. लव लाइफ में प्रेमी के साथ यादगार समय बिताने का मौका मिलेगा.

भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: श्री शिव चालीसा का पाठ करें.

कुंभ राशि: धन और पुण्य लाभ मिलेगा

कुंभ राशि के जातकों को आज राजनीतिक क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. किसी धार्मिक कार्य में भाग लेकर पुण्य कमा सकते हैं. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी और आपको सहयोग भी मिलेगा. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. शाम को परिवार से कोई उपहार मिल सकता है.

भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: जरूरतमंदों को वस्त्र एवं भोजन दान करें.

मीन राशि: करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा

मीन राशि के जातकों के लिए आज कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन जल्दबाजी से बचें. सामाजिक प्रयास सफल रहेंगे और नौकरी में मान-सम्मान मिलेगा. शाम को परिवार के साथ आनंदपूर्ण समय बिताने का अवसर मिलेगा.

भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा.
उपाय: उगते सूर्य को गुड़ और जल से अर्घ्य दें.