12 जुलाई से इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, 'सेनापति' कर सकते हैं परेशान 

Mars Transit: ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए यह अशुभ रहता है. आगामी 12 जुलाई को मंगल वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल का वृषभ राशि में प्रवेश कुछ राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. ऐसे में इन सभी को 12 जुलाई के बाद से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

freepik

Mars Transit: ज्योतिष में मंगल ग्रह का गोचर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ऐसे में जब भी वे राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए यह अशुभ फल देता है. 12 जुलाई की रात ग्रहों के सेनापति मंगल रात 7 बजकर 12 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे. वृषभ राशि में गोचर करते ही कुछ राशि वालों के लिए अशुभ दिनों की शुरुआत हो जाएगी. 

मंगल का अशुभ प्रभाव कुछ राशि वालों के लिए दिक्कतों वाला समय लेकर आएगा. इस दौरान इन राशि वालों को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ सकता है. इसके साथ ही शत्रु भी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. सेहत भी खराब हो सकती है. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए मंगल का वृषभ राशि में गोचर खराब समय लेकर आने वाला है. 

मिथुन राशि 

मंगल का वृषभ राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए खराब समय लेकर आने वाला है. इस अवधि में आपके खर्चों में वृद्धि होगी. इसके साथ ही शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. धन संबंधी कोई भी फैसला आप सोच-समझकर लें. करियर से जुड़े मामलों में फैसला लेते समय पूरी सावधानी बरतें.

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर काफी खराब रहने वाला है. इस दौरान आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस अवधि में निवेश करने से बचें. बेवजह के खर्चे आपके सामने आ सकते हैं. जुआ, सट्टा या फिर लॉटरी में आपको भारी नुकसान होने की संभावना है. सेहत संबंधी भी समस्याएं आपको हो सकती हैं. आर्थिक समस्या से जूझना पड़ सकता है. आपके ऊपर कर्जा भी चढ़ सकता है. 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर काफी खराब समय लेकर आएगा. इस अवधि में आपका आत्मविश्वास कमजोर हो जाएगा. वाद-विवाद आपको कोर्ट-कचहरी तक के चक्कर लगवा सकते हैं. इस कारण सावधान रहना आवश्यक है. धन की स्थिति सामान्य रहेगी. किसी भी फैसले को लेने में जल्दबाजी करने से बचें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.