menu-icon
India Daily

16 जुलाई से बनेगा त्रिग्रही योग, अब मौज करेंगे इन 3 राशियों के लोग

Trigrahi Yog: आगामी 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. उनके इस राशि में गोचर करते ही वे यहां पर पहले से ही मौजूद बुध और शुक्र के साथ अपनी युति बनाएंगे. इस युति से त्रिग्रही राजयोग बनेगा, जो कुछ राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को काफी लाभ होगा. कर्क चंद्रमा की राशि है. इस राशि में तीन ग्रहों का गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है, आइए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Planets in Straight Line
Courtesy: Social Media

Trigrahi Yog: ज्योतिष के अनुसार धन, वैभव  व यश के दाता शुक्र कर्क राशि में 6 जुलाई को प्रवेश कर गए हैं. अब आगामी 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य इस राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य इस राशि में प्रवेश करते ही वे इस राशि में पहले से ही मौजूद शुक्र और ग्रहों के राजकुमार बुध के साथ अपनी युति बनाएंगे. शुक्र, बुध और सूर्य की युति से कुछ राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. 

कर्क राशि में बनने वाली इस युति से त्रिग्रही योग का निर्माण हो जाएगा. इस त्रिग्रही योग से कुछ राशि वालों के लिए काफी शुभ आ जाएगा. वैसे तो इस त्रिग्रही योग का असर सभी 12 राशि वालों पर होगा, लेकिन कुछ राशि वालों के लिए यह गोल्डन टाइम लेकर आएगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए यह योग काफी अच्छा रहने वाला है. 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र, सूर्य और बुध की युति काफी अच्छी रहने वाली है. इस दौरान आप खुद को बेहद ही पॉजिटिव फील करेंगे. हर एक काम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे. धार्मिक गतिविधियों में आपका मन लगेगा. आपका स्वास्थ्य भी इस दौरान ठीक रहेगा. बच्चों के साथ आपको समय गुजारने का मौका मिलेगा. 

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए बुध, शुक्र और सूर्य की यह युति काफी अच्छी रहने वाली है. ग्रहों की चाल बदलने से इस राशि वालों का मन धार्मिक कार्यों में लगेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. खर्चों में वृद्धि होगी. लव लाइफ भी रोमांटिक रहने वाली है.मुश्किल घड़ी में आपको अपने घर और परिवार का साथ मिलेगा. 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध, शुक्र और सूर्य की कर्क राशि में बनने वाली यह युति काफी लाभकारी सिद्ध होगी. आपकी इनकम में खूब इजाफा होगा. इस महीने आपको सभी कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं. करियर में आपको कुछ नई जिमेमेदारियां मिल सकती हैं. पार्टनर या लवर के साथ आप काफी अच्छा समय बिताएंगे. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.