12 साल बाद वृषभ में मंगल और गुरु का बनेगा संयोग, इन राशि वालों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Mangal Guru Yuti: करीब 12 साल बाद वृषभ राशि में गुरु के साथ मंगल की युति बनने जा रही है. यह युति सभी 12 राशि वालों पर अपना असर डालेगी. कुछ के लिए यह युति बेहद शानदार तो कुछ के लिए दिक्कतों भरा समय लेकर आएगी. मंगल और गुरु की युति से कुछ राशि वालों को बंपर लाभ होगा. आइए जानते हैं कि मंगल और गुरु की यह युति किन राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी.
Mangal Guru Yuti: ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति और बृहस्पति को देवगुरु कहा गया है. अभी मंगल मेष राशि में मौजूद हैं. आगामी 12 जुलाई को मंगल वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही यहां पहले से मौजूद गुरु के साथ इनकी युति बन जाएगी. गुरु और मंगल की युति से कुछ राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
मंगल का साहस, आत्मविश्वास, पराक्रम और युद्ध का कारक माना जाता है. वहीं गुरु को भाग्य,कर्म, सौभाग्य, शिक्षा, आध्यात्म आदि का कारक माना गया है. इस कारण वृषभ राशि में मंगल और गुरु की युति से कुछ राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं कि मंगल और गुरु की युति से किन राशि वालों की किस्मत चमक सकती है.
वृषभ राशि
गुरु और मंगल की युति वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाली है. इसके आपके अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि आएगी. इसके साथ ही अचानक रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. सरकारी नौकरी पाने के लिए जो लोग तैयारी कर रहे हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है. इस अवधि में आपको मान-सम्मान मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कारोबार से जुड़ी योजनाओं में आपको धन कमाने के मौके मिलने वाले हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह युति काफी अच्छा समय लेकर आएगी. यह युति इस राशि के कर्म भाव में बनने जा रही है. इस समय आपको कारोबार में भी खास तरक्की मिल सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिलने की पूरी संभावना है. अगर व्यापारी हैं तो आपकी कमाई अच्छी होगी. धन और संपत्ति में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. पिता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए भी मंगल और गुरु की यह युति काफी शानदार रहने वाली है. इस संयोग से आपकी आय में वृद्धि होगी. इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की संभावना है. कारोबार में भी इजाफा होगा. इस दौरान निवेश से भी आपको लाभ होगा. लव लाइफ अच्छी हो जाएगी. परिवार के लोगों के साथ सामंजस्य बढे़गा. संताना से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.