menu-icon
India Daily

Myanmar-Bangkok Earthquake: चार हफ्ते पहले एक बच्चे ने कर दी थी थाईलैंड और म्यांमार भूकंप की भविष्यवाणी, वीडियो हो रहा वायरल

चार सप्ताह पहले ही अभिज्ञ नाम के 20 साल के लड़के ने थाईलैंड और म्यांमार में आए भयानक तबाही की भविष्यवाणी कर दी थी. अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है. थाईलैंड और म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उन्होनें अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को एक वीडियो शेयर किया था

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Myanmar-Bangkok Earthquak
Courtesy: Pinterest

Earthquake Prediction: थाईलैंड और म्यांमार की धरती भयंकर भूकंप के झटकों से कांप गई. अब तक ना जानें कितने लोग काल के गाल में समा गए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बड़ी-बड़ी इमारत ऐसे ढेर हो गईं जैसे पहले वो कुछ थी ही नहीं. लोग बेघर हो गए हैं. दुनियाभर की नजर इस भयानक त्रासदी पर है. 

म्यांमार में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है. थाईलैंड और म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता से भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक भूकंप के कई ऐसे वीडियो आ रहे हैं. जिसे देख कर हर कोई शुक्र मना रहा कि हम वहां नहीं हैं. साथ ही लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वहां के लोग इससे सुरक्षित रहें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भूकंप की भविष्यवाणी चार सप्ताह पहले ही किसी ने कर दी थी. जिनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

किसने की थी थाईलैंड और म्यांमार भूकंप की भविष्यवाणी?

लगभग चार सप्ताह पहले ही अभिज्ञ नाम के 20 साल के लड़के ने इसे लेकर भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होनें अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो आने वाले दिनों में खतरनाक भूकंप के बारे में बात कर रहे हैं. वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस साल के मध्य में भीषण भूकंप तबाही मचाने वाला है. जानते हैं उस शख्स के बारे में. 

कौन है अभिज्ञ आनंद?

जिस लड़के ने भूकंप की भविष्यवाणी की थी उनका नाम है अभिज्ञ. अभिज्ञ की उम्र 20 साल है. फिलहाल वो ज्योतिष विद्या सीख रहे हैं. अभिज्ञ कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. बहुत ही कम उम्र से ही वो ज्योतिष विद्या सीख रहे हैं. दावा किया जाता है कि वो सात साल की उम्र में ही पूरी भगवद गीता कंठस्थ कर ली थी. बचपन से ही उन्हें संस्कृत में रुचि थी तो सीखने लगे थे. वो कहते हैं कि इस काम के लिए उनकी मां उन्हें प्रेरित करती है. अभिज्ञ का वीडियो चैनल भी है जिस पर 1.19 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अब तक वो 933 वीडियो डाल चुके हैं. वो अपने कई वीडियो में अलग-अलग भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

लोगों ने उस भविष्यवाणी को माना सच 

किसी यूजर ने चार सप्ताह पहले अपलोड हुए उस वीडियो पर कमेंट किया कि 'असम और पूर्वोत्तर के लिए आपकी भविष्यवाणी सच साबित हुई...म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आपका बहुत सम्मान करता हूं सर.'  एक ने लिखा कि 'अभी मैंने न्यूज़ में म्यांमार के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप के बारे में देखा! कितना सटीक! आप वाकई ईश्वर की देन हैं, हमारे साथ अपनी बुद्धिमत्ता साझा करने के लिए धन्यवाद'.

रविवार को दूसरा झटका 

म्यांमार में भूकंप के तीव्र झटके एक बार फिर से महसूस किए गए हैं. रविवार को म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडले के पास यह झटका महसूस किया गया. इसकी  5.1 तीव्रता रही. स्थानीय लोगों में फिर से खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. इससे पहले  शुक्रवार 7.7 तीव्रता से आए भूकंप ने तबाही मचाई थी. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.