Earthquake Prediction: थाईलैंड और म्यांमार की धरती भयंकर भूकंप के झटकों से कांप गई. अब तक ना जानें कितने लोग काल के गाल में समा गए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बड़ी-बड़ी इमारत ऐसे ढेर हो गईं जैसे पहले वो कुछ थी ही नहीं. लोग बेघर हो गए हैं. दुनियाभर की नजर इस भयानक त्रासदी पर है.
म्यांमार में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है. थाईलैंड और म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता से भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक भूकंप के कई ऐसे वीडियो आ रहे हैं. जिसे देख कर हर कोई शुक्र मना रहा कि हम वहां नहीं हैं. साथ ही लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वहां के लोग इससे सुरक्षित रहें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भूकंप की भविष्यवाणी चार सप्ताह पहले ही किसी ने कर दी थी. जिनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
लगभग चार सप्ताह पहले ही अभिज्ञ नाम के 20 साल के लड़के ने इसे लेकर भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होनें अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो आने वाले दिनों में खतरनाक भूकंप के बारे में बात कर रहे हैं. वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस साल के मध्य में भीषण भूकंप तबाही मचाने वाला है. जानते हैं उस शख्स के बारे में.
जिस लड़के ने भूकंप की भविष्यवाणी की थी उनका नाम है अभिज्ञ. अभिज्ञ की उम्र 20 साल है. फिलहाल वो ज्योतिष विद्या सीख रहे हैं. अभिज्ञ कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. बहुत ही कम उम्र से ही वो ज्योतिष विद्या सीख रहे हैं. दावा किया जाता है कि वो सात साल की उम्र में ही पूरी भगवद गीता कंठस्थ कर ली थी. बचपन से ही उन्हें संस्कृत में रुचि थी तो सीखने लगे थे. वो कहते हैं कि इस काम के लिए उनकी मां उन्हें प्रेरित करती है. अभिज्ञ का वीडियो चैनल भी है जिस पर 1.19 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अब तक वो 933 वीडियो डाल चुके हैं. वो अपने कई वीडियो में अलग-अलग भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
किसी यूजर ने चार सप्ताह पहले अपलोड हुए उस वीडियो पर कमेंट किया कि 'असम और पूर्वोत्तर के लिए आपकी भविष्यवाणी सच साबित हुई...म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आपका बहुत सम्मान करता हूं सर.' एक ने लिखा कि 'अभी मैंने न्यूज़ में म्यांमार के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप के बारे में देखा! कितना सटीक! आप वाकई ईश्वर की देन हैं, हमारे साथ अपनी बुद्धिमत्ता साझा करने के लिए धन्यवाद'.
म्यांमार में भूकंप के तीव्र झटके एक बार फिर से महसूस किए गए हैं. रविवार को म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडले के पास यह झटका महसूस किया गया. इसकी 5.1 तीव्रता रही. स्थानीय लोगों में फिर से खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. इससे पहले शुक्रवार 7.7 तीव्रता से आए भूकंप ने तबाही मचाई थी. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.
OMG, we are living in a movie!
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) March 29, 2025
This was in Bangkok during yesterdays M7.7 earthquake that hit Myanmar.
That poor window cleaner 😱
I thought it was Ai but apparently it isn't. pic.twitter.com/fqhPF6pAVH