menu-icon
India Daily

Surya Grahan 2025: भारत में कब दिखाई देगा सूर्य ग्रहण? देखते समय इन बातों का रखें ध्यान

Surya Grahan 2025: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है और लोग इस खगोलीय घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण का समय और इसे कैसे देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Surya Grahan 2025

Surya Grahan 2025: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण बस कुछ ही घंटों में लगने वाला है. दुनिया भर के लोग इस साल के पहले सूर्य ग्रहण को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण सुबह 4:50 बजे EDT (2:20 PM IST) से शुरू होगा और सुबह 6:47 बजे EDT (4:17 PM IST) पर अपने चरम पर पहुंचेगा. 

सूर्य ग्रहण सुबह 8:43 बजे EDT पर खत्म होगा. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा और शाम 6:13 बजे अपने चरम पर पहुंचेगा.

सूर्य ग्रहण 2025 को कैसे देखें?

अगर आप भी सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. सूर्यग्रहण 2025 को देखने के लिए प्रोटेक्टिव आईवियर पहनना चाहिए. इसके अलावा, पिनहोल प्रोजेक्टर के जरिए भी ग्रहण को देखा जा सकेगा. 

सूर्यग्रहण देखने के लिए रेगुलर सनग्लासेज नहीं लगाने चाहिए, बल्कि ऐसे चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे खास तौर पर सूर्य ग्रहण देखने के लिए डिजाइन किया गया हो. 

क्या भारत में पहला सूर्यग्रहण दिखाई देगा? 

आंशिक सूर्य ग्रहण 2025 एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के देशों से दिखाई देगा. हालांकि, टाइम डिफरेंस और इवेंट एलाइनमेंट के चलते आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

आंशिक सूर्य ग्रहण क्या है?

NASA के अनुसार, सूर्य ग्रहण या सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे पृथ्वी पर एक छाया बनती है जो कुछ जगहों में सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह या आंशिक रूप से ब्लॉक करती है.