16 जुलाई से चमक जाएगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, ग्रहों के राजा करेंगे चाल में बदलाव
Sun Trasit: सूर्यदेव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. मान्यता है कि सूर्य जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह राशि परिवर्तन शुभ तो कुछ के लिए अशुभ रहता है. आगामी 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए सूर्य का गोचर शानदार रहने वाला है.
Sun Trasit: 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे. अभी सूर्य मिथुन राशि में विराजमान हैं. 16 जुलाई को वे कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे. सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश से कुछ राशि वालों के लिए शुभ समय की शुरुआत हो जाएगी. सूर्य ग्रहों के राजा हैं, इस कारण इनके गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह गोचर शुभ तो कुछ के लिए यह गोचर अशुभ समय लेकर आता है.
सूर्य के गोचर से कुछ राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा. इसके साथ ही मान और सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.इसके साथ ही कई लोगों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला है. आइए जानते हैं कि सूर्य का यह गोचर किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में आप शामिल होंगे.
मिथुन राशि
अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए यह समय शानदार रहने वाला है. इस दौरान किए गए निवेश से आपको लाभ होगा. आपका स्वास्थ्य बेहद शानदार रहेगा. नौकरी से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिलेगा. आय में वृद्धि होगी और धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
सिंह राशि
आपकी आय में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी. कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार के लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है. रुका हुआ काम पूरा होगा. कार्यक्षेत्र में आपको मान व सम्मान मिलेगा. यात्रा से आपको लाभ होगा.
वृश्चिक राशि
परिवार के सदस्यों के साथ आप समय व्यतीत करेंगे. नया वाहन या फिर मकान की खरीदारी कर सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है. आपको हर ओर से शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है. धनलाभ के योग बन रहे हैं. इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. मेहनत करेंगे तो कार्यों में सफलता मिलेगी.
धनु राशि
धैर्य से काम लें तो सफलता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी तारीफ करेंगे. व्यापर में आपको लाभ होगा. जीवनसाथ के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आर्थिक समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा. मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. आपको खूब धन लाभ होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.