आज से अपनी चाल बदल लेंगे 'ग्रहों के राजा', इन 5 राशि वालों के जीवन में आएंगी खुशियां लेकर बैंड-बाजा

Sun Transit: 25 मई की दोपहर को सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करते ही कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा. इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत भी हो जाएगी. 

freepik

Sun Transit: 25 मई की दोपहर 03:17 पर सूर्य कृत्तिका नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत भी हो जाएगी. सूर्य को ज्योतिष में ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य का गोचर काफी महत्वपूर्ण होता है. सूर्य का राशि परिवर्तन हो या फिर नक्षत्र परिवर्तन दोनों का ही असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. 

25 मई की दोपहर में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश सभी राशि वालों पर अपना असर डालेगा. कुछ के लिए यह काफी शुभ तो कुछ के लिए यह अशुभ फल देने वाला रहेगा. सूर्य आगामी 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं. सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए काफी शानदार समय लेकर आएगा. आइए जानते हैं कि यह नक्षत्र परिवर्तन किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. 

मेष राशि

मेष राशि वालों को इस दौरान खूब धनलाभ होगा. व्यवसाय में भी लाभ होगा और भाई-बहन भी आपकी हेलप के लिए आगे आएंगे. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. आपके कार्य सफल होंगे. नौकरी और व्यापार के लिए भी समय शुभ रहने वाला है. आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की जाएगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. 

मिथुन राशि 

नौकरी और व्यापार के लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन आपको मान और सम्मान दिलाएगा. दांपत्य जीवन सुखमय होने के साथ ही आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे. इससे आपको शुभ फल भी प्राप्त होंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. प्रमोशन भी मिलने के योग हैं. किसी नए काम की शुरुआत आपके लिए लाभकारी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय वरदान समान है. लेन-देन के लिए भी समय शुभ है. 

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लाएगा. इससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. धन लाभ होने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. समाज में मान और सम्मान बढ़ेगा. पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि के योग हैं. निवेश से आपको भारी लाभ होगा. 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए भी यह समय लाभकारी साबित होगा. लेनदेन के लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको लाभ होगा. इसमें आपको सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. धन आगमन के नए अवसर मिलेंगे. व्यापारियों को मुनाफा हो सकता है. 

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए शुभ समय आ गया है. नौकरी में भी प्रमोशन के योग बनेंगे. खर्चों पर आपको कंट्रोल रखने की आवश्यकता है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहने वाला है. आर्थिक रूप से आपको खूब लाभ होगा. कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.