Somvati Amavasya 2024: पंचांग के मुताबिक, इस बार भाद्रपद अमावस्या आज यानी 2 सितंबर 2024 को है. इस दिन सोमवार पड़ रहा है इसलिए इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. कई जगह पर इस भादो अमावस्या या भादी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन पूजा का बहुत बड़ा महत्व होता है. इसलिए पूरे विधि-विधान को नजर में रखते हुए सही तरीके से पूजा-पाठ की जाती है.
इस साल भाद्रपद की अमावस्या दो दिन पड़ रही है. ऐसा दुर्लभ संयोग काफी कम देखने को मिलता है. ऐसे में सोमवती अमावस्या और भौमवती अमावस्या दोनों का लाभ आपको मिल सकता है. इस तिथि को व्रत रखने से फल प्राप्त होता है. इसके साथ इन कुछ खास उपाय करने से जीवन के सभी दुख दूर हो सकते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन किस तरह से उपाय कर सकते हैं.
अगर आपके घर में किसी पर बैंक का कर्ज है तो छुटकारा पाने के लिए भौमवती अमावस्या के दिन खास उपाय कर सकते हैं. इस दिन हनुमान जी पूजा करने के साथ केले का पौधा लगाएं. पौधे की सही तरीके से देखभाल करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी कर्ज खत्म हो जाएंगे.
आप चाहें तो सोमवती अमावस्या के दिन घर में अशोक का पौधा लगा सकते हैं. अशोक पौधे का अच्छे से ख्याल रखें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है. यह उपाय करने से आपके पितरों भी खुश रहते हैं.
मन की शांति के लिए सोमवती अमावस्या के दिन आप योग-ध्यान और चंद्र ग्रह के बीज मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. यह खास उपाय करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति भी सुधरती है.
पितृ दोष से बचने के लिए आप सोमवती अमावस्या के दिन काले तिलों का दान करें. ऐसा करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और करियर में सफलता मिल सकती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.