Shukraditya Yoga: शुक्र ग्रह सौभाग्य, विलासिता, समृद्धि, ऐश्वर्य के स्वामी हैं. बीती 12 जून को वे मिथुन में प्रवेश कर गए थे. इसके बाद 15 जून को ग्रहों के राजा सूर्य ने जो स्वास्थ्य, शासन और सत्ता के कारक हैं, उन्होंने भी इसी राशि में प्रवेश कर लिया. शुक्र और सूर्य के मिथुन राशि में एक साथ होने से यहां पर सूर्य और शुक्र की युति बन गई है. इन दोनों की युति से शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हो गया है.
शुक्रादित्य राजयोग को ज्योतिष में बहुत शुभ माना गया है. जब भी यह राजयोग बनता है तो देश-दुनिया में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. वहीं, बुध अभी इसी राशि में विराजमान हैं. इस कारण अब कुछ राशि वालों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यह काफी शुभ योग है. यह सभी मित्र ग्रह हैं और मित्र ग्रह जब एक ही राशि में विराजमान हो जाते हैं तो काफी कई लोगों के जीवन में शानदार समय की शुरुआत हो जाती है.आइए जानते हैं कि मिथुन राशि में बनने वाला शुक्रादित्य राजयोग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
शुक्र और सूर्य की युति से बनने वाला शुक्रादित्य राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान किस्मत का आपको पूरा साथ मिलेगा. आप मानसिक रूप से शांत रहेंगे. इसके साथ ही आपके जीवन में आने वाली बाधाओं का अंत होगा. लाइफ पार्टनर का भरपूर साथ आपको मिलेगा. ऑनलाइन कारोबार करते हैं तो आपको खूब लाभ होगा. तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं. लव लाइफ रोमांचक हो सकती है.
इस राशि के लग्न भाव में शुक्र और सूर्य की युति बनने जा रही है. यह युति आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी. इस दौरान आपके व्यक्तित्व में खूब निखार आ जाएगा. जो लोग लंबे समय से नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है. इस दौरान आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. वैवाहिक जीवन मधुर रहने वाला है. पति-पत्नी के बीच प्यार और स्नेह बढ़ेगा. व्यापारियों को मुनाफा कमाने के लिए बुद्धि से काम लेने की सलाह है. पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को भी मुनाफा होने की उम्मीद है.
यह युति कन्या राशि वालों की कुंडली के कर्मभाव में बनने जा रही है. इस कारण यह समय इन राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. व्यापारियों को खूब सफलता के योग बन रहे हैं. नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपको बेहतर अवसर मिल सकते हैं. भाग्य आपका इस दौरान भरपूर साथ देगा. पिता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. आपका मन प्रसन्न और संतुष्ट रहेगा. नौकरी करने वालों के लिए भी समय अच्छा है.
धनु राशि वालों के लिए यह योग काफी अच्छा रहने वाला है. बड़े भाई और मित्रों के सहयोग से नया काम और व्यापार आप शुरू कर सकते हैं. घर में किसी सदस्य को स्वास्थ्य लाभ होगा. कारोबारी हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे. मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग में लाभ बढ़ेगा. कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा बनने के योग हैं. करियर के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रसिद्धि, सम्मान और धन लाभ मिलेगा. लव लाइफ अच्छी होगी.
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र और सूर्य की युति से बनने वाला शुक्रादित्य राजयोग काफी अच्छा रहने वाला है. आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे. आपको संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जीवन के स्तर में सुधार होगा. आप पैसों की बचत कर पाएंगे. आपकी योजनाएं सफल होंगी. लव लाइफ शानदार रहेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इसके साथ ही आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन मिल सकता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.