Shardiya Navratri 5th Day: आज यानी 7 अक्टूबर को नवरात्रि का पांचवा दिन है. नवरात्रि के पांचवे दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है. मां स्कंदमाता अपने भक्तों के सभी कार्यों को सिद्ध करती हैं और नकारात्मक शक्तियों का नाश करती हैं. उनकी पूजा से न केवल संतान सुख की प्राप्ति होती है बल्कि व्यक्ति को सभी दुख-दर्दों से भी मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा कैसे करें.
मां स्कंदमाता भगवान शिव की अर्धांगिनी हैं और उन्होंने भगवान कार्तिकेय को जन्म दिया था. मां की चार भुजाएं हैं और वे भगवान कार्तिकेय को अपनी गोद में लेकर शेर पर सवार होती हैं. पूजा के दौरान मां के हाथों में कमल होना आवश्यक है और उन्हें धनुष बाण अर्पित किया जाना चाहिए.
मां स्कंदमाता को पीले रंग की वस्तुएं विशेष रूप से प्रिय होती हैं. उन्हें केले, पीले फूल और फल अर्पित करने चाहिए. इसके अलावा, केसर की खीर और हरी इलायची का भोग भी लगाना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.