menu-icon
India Daily

Navratri 9th Day: नवरात्रि के नौवें दिन सुने मां सिद्धिदात्री की कथा, सभी मनोकामना होगी पूरी!

Navratri 9th Day: शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. ये माता नौंवा रूप माना जाता है. कहा जाता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्त को सकारात्मक मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है. मां सिद्धिदात्री के पास हजारों सिद्धियां हैं. इसलिए इनकी पूजा करने से सिद्धि मिलती है.  भगवान शिव को भी मां सिद्धिदात्री से सिद्धियां मिली थीं. इस वजह से उन्हें अर्धनारीश्वर रूप धारण किया था.

ऐसे में नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा जाती है. इस साल वमी तिथि की शुरुआत 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगा. नवमी का व्रत 11 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन मां सिद्धिदात्री की कथा सुनना बेहद शुभ माना जाता है. आइए  मां सिद्धिदात्री से जुड़ी कथा के बारे में जानते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.