Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा का बहुत बड़ा महत्व होता है. मां कात्यायनी, जिन्हें देवी दुर्गा की छठी शक्ति माना जाता है, भक्तों को शत्रुओं पर विजय दिलाने का वरदान देती हैं. कहा जाता है कि उनका जन्म महर्षि कात्यायन के घर हुआ, जिससे उन्हें यह नाम मिला. माता की आराधना से शीघ्र विवाह और वैवाहिक जीवन में खुशहाली प्राप्त होती है.
नवरात्रि के इस दिन मां कात्यायनी की पूजा विधि में सुबह स्नान के बाद पूजा स्थल को साफ करना आवश्यक है. इसके बाद कलश की पूजा करें और हाथ में पुष्प लेकर मां दुर्गा और मां कात्यायनी का ध्यान कर पुष्प अर्पित करें. माता को अक्षत, कुमकुम, पुष्प और सोलह श्रृंगार चढ़ाएं. उनका प्रिय भोग शहद या शहद से बना हलवा अर्पित करें. अंत में दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना न भूलें.
मां कात्यायनी की पूजा के लिए इस साल शुभ मुहूर्त 11:40 AM से 12:30 PM तक रहेगा. इस समय में की गई पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है. मां कात्यायनी को शहद का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस भोग से न केवल सौंदर्य में निखार आता है, बल्कि वैवाहिक जीवन में मिठास और धन-संपत्ति में वृद्धि भी होती है.
मां कात्यायनी का प्रिय रंग लाल है, जो साहस और शक्ति का प्रतीक है. इस दिन लाल रंग पहनना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस नवरात्रि, मां कात्यायनी की कृपा से अपने सभी सपनों को साकार करें!
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.